TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: मुख्यालय पर बिजली की अंधाधुंध कटौती, व्यापार मंडल ने प्रदर्शन कर उठाई आवाज
Sonbhadra News: जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि मुख्यालय पर रोजाना 8 से 10 बार बिजली की ट्रिपिंग हो रही है। रविवार की रात के साथ ही सोमवार को दिन में हुई मजे की कटौती ने लोगों को तड़पा कर रख दिया है।
sonbhadra news
Sonbhadra News: जिला मुख्यालय क्षेत्र के साथ ही, गंवई इलाकों में पिछले तीन दिन से हो रही खासी बिजली कटौती ने लोगों को परेशान करके रख दिया है। एक तरफ भारी उमस, दूसरी तरफ बिजली कटौती लोगों को तड़पा कर रख दी है। रविवार की रात के साथ ही, सोमवार को रह-रहकर होती बिजली कटौती लोगों को खासा हलकान किए रही। वहीं, इससे खफा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों-सदस्यों ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारू किए जाने की मांग की। मांगों से संबंधित ज्ञापन एक्सईएन एके सिंह को सौंपते हुए, आपूर्ति में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
मुख्यालय पर हर दो से तीन घंटे पर हो रही बिजली की ट्रिपिंग
जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि मुख्यालय पर रोजाना 8 से 10 बार बिजली की ट्रिपिंग हो रही है। रविवार की रात के साथ ही सोमवार को दिन में हुई मजे की कटौती ने लोगों को तड़पा कर रख दिया है। कहा कि ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के साथ ही, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार भी इस बात की हिदायत दे चुके हैं कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान के साथ ही बिजली आपूर्ति में तय शिड्यूल का पूरा ख्याल रखा जाए।
अंधाधुंध कटौती से बिजली आपूर्ति का शिड्यूल बना बेमानीः
जिला महामंत्री प्रीतपाल सिंह, नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि जिला मुख्यालय पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालय पर 22 घंटे, ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति का निर्देश है लेकिन जिले में अंधाधुंध कटौती ने इस शिड्यूल को बेमानी कर दिया है। कहा कि शहरी लाइन के विस्तारीकरण के लिए कई बार जिला प्रशासन सहित विभागीय अधिकारियों का भी ध्यान आकृष्ट कराया गया। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर शहरी लाइन के गेंगुआर तक विस्तारीकरण की मांग कई बार उठाई जा चुकी है लेकिन संजीदगी नहीं दिखाई जा रही।
जर्जर खंभे, लटकते तार दे रहे हादसों को दावत
जिला उपाध्यक्ष टीपू अली, विनोद जायसवाल, नागेंद्र मोदनवाल, गुरप्रीत सिंह (गोल्डी) ने कहा कि चंद दिनों में बरसात शुरू हो जाएगी। बावजूद जिला मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर खंभों एवं बिजली के तारों का मकड़जाल बना हुआ है। पोल से 400 से 500 मीटर की दूरी तक केबल खिंचकर आपूर्ति दी जा रही है। कम ऊंचाई पर लटक रहे तार हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं।
लो वोल्टेज, आपूर्ति में उतार चढ़ाव कर रहा व्यापार प्रभावित
नगर संयोजक अमित अग्रवाल, प्रदीप जायसवाल और नगर मंत्री अमित वर्मा ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लो वोल्टेज एवं बिजली के फ्लैकचुएशन की समस्या से व्यापार तो प्रभावित हो ही रहा है, आम जनता भी परेशान है। मांग किया कि यदि तहसील या ग्रामीण क्षेत्रों में लोकल फाल्ट या अन्य किसी तकनीकी खराबी के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होती है तो रोस्टरिंग की अगली पाली में बाधित समय वाली बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जिला मंत्री धर्मेंद्र प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष कृष्णा सोनी, आईटी सेल प्रभारी सूर्या जायसवाल, एवं दीपक सोनी ने मांग किया कि व्यापारियों और आम जनता की त्रुटि पूर्ण बिल का तत्काल समाधान किया जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!