Sonbhadra News: आर्केस्ट्रा देखने गए तीन दोस्तों ने छककर पी शराब, ...फिर कुछ हुआ ऐसा कि एक की पुल के नीचे नदी में पड़ी मिली लाश, केस दर्ज

Sonbhadra News: पुल के नीचे पड़ी लाश को लेकर जहां हड़कंप की स्थिति बन गई। वहीं, चांचीकला-रानीडीह पुल का मामला होने के कारण, कोन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 9 Jun 2025 7:08 PM IST
Dead Body Found in River one of three friends who saw orchestra Crime news in hindi
X

आर्केस्ट्रा देखने गए तीन दोस्तों में से एक का शव नदी में मिला (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: सोनभद्र। आर्केस्ट्रा देखने गए तीन दोस्तों ने जहां छककर शराब पी। वहीं, पुल पर गांजे का कश मारते समय कुछ ऐसा ही कि एक युवक पुल पर बैठे-बैठे लुढ़ककर नदी में जा गिरा। बाद में दोस्तों ने भी, नदी में गिरे युवक के बारे में अनभिज्ञता जताकर, मामले को रहस्यमयी बना दिया। दो दिन मौत का राज तब सामने आए, जब किसी की नदी सोन नदी स्थित पुल के नीचे गई। पुल के नीचे पड़ी लाश को लेकर जहां हड़कंप की स्थिति बन गई।

वहीं, चांचीकला-रानीडीह पुल का मामला होने के कारण, कोन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। शव मिलने के माह भर बाद, पिता की तरफ से, युवक की मौत के लिए उसके ही दो दोस्तों को जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस को तहरीर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोन पुलिस ने, प्रकरण में मृतक के दोनों दोस्तों के खिलाफ धारा 106 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

कोन थाना क्षेत्र के चांची खुर्द निवासी चरकू ने कोन पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि 29 अप्रैल 2025 को गांव के ही संदीप पुत्र देवकुमार और दिनेश पुत्र बिंदलाल चेरो उसके पुत्र अरविंद को पास के बारात में आर्केस्ट्रा दिखाने के लिए ले गए थे लेकिन रात में कौन कहे, अगले दिन भी उनका पुत्र घर नहीं पहुंचा। शाम तक उसके घर न पहुंचने पर, उन्होंने जब इसके बारे में, उसे साथ लेकर गए, उसके दोस्तों से पूछताछ की तो उनका कहना था कि उन लोगों ने काफी शराब पी ली थी। आर्केस्ट्रा के बाद, वह दोनों चांची से रानीडीह पुल पर बैठकर गांजा पी रहे थे। अरविंद कहा गया, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

दो दिन बाद पुल के नीचे नदी में सामने आई लाश

पहली मई 2025 को दिनेश की तरफ से जानकारी दी गई कि अरविंद की मृत्यु हो चुकी है। वह चांची पुल के नीचे मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। युवक के पिता का आरोप है कि उसके दोनों दोस्तों की लापरवाही के कारण ही, उनके पुत्र की पुल से गिरने के कारण मृत्यु हो गई। कोन पुलिस के मुताबिक, मृतक के पिता की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर दिनेश और संदीप के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। छानबीन जारी है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!