TRENDING TAGS :
Sonbhadra News : सोनभद्र-गाजियाबाद में 3.5 करोड़ का प्रतिबंधित कफ सीरप जब्त, सात गिरफ्तार
Sonbhadra News : सोनभद्र व गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार ट्रकों से 3.5 करोड़ का प्रतिबंधित कफ सीरप जब्त, सात लोग गिरफ्तार।
Sonbhadra Police Raid ( Image From Social Media )
Sonbhadra News : एक बहु-राज्यीय कफ सीरप तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। सोनभद्र पुलिस और गाजियाबाद पुलिस तथा वहां की औषधि विभाग की संयुक्त टीमों ने मेरठ रोड, घूकना मोड़ के पास एक गोदाम और चार ट्रकों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया। घटना के खुलासे में गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड की SWAT टीम, एडीसीपी क्राइम पीयूष कुमार सिंह तथा क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल राजपूत की टीम की भूमिका खुलकर सामने आई है। मौके से करीब 20 लाख नकदी, एक क्रेटा वाहन, मोबाइल, फर्जी दस्तावेज और अन्य सामग्री भी जब्त की गई है। सात आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस के अनुसार यह जाल बांग्लादेश तक फैला हुआ था और बड़ी खेप एनसीआर समेत झारखंड, बिहार व बंगाल तक भेजी जाने वाली थी। एसपी अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि सोनभद्र पुलिस ने दी गई सूचनाओं के आधार पर गाजियाबाद में अभियान चला कर गोदाम व ट्रकों तक पहुँच बनाई। इस कार्रवाई में सोनभद्र से उपनिरीक्षक घनश्याम तिवारी, कांस्टेबल चंद्रकेश पांडेय, कांस्टेबल रमेश कुमार व सत्यम पांडे की टीम भी शामिल थी — इन्हीं चार सदस्यों को गाजियाबाद भेजा गया था।
मामले की पड़ताल में पता चला कि चार ट्रकों में चूने के बोरे लगाकर उनके पीछे सिरप के कार्टन छिपाए गए थे। प्रारम्भिक गिनती में कुल 100-100 मिली शीशियों की लाखों मात्रा मिली है, जिनकी कुल कीमत करीब तीन से साढ़े तीन करोड़ रुपये आंकी जा रही है। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि खेप को पहले गाजियाबाद/एनसीआर में खपाया जाना था और कुछ हिस्से झारखंड व अन्य राज्यों में भेजे जाने थे। पुलिस ने यह भी बताया कि ट्रकों को सीमा पार करने के बाद बदलकर रूट बदलते थे ताकि पहचान मुश्किल हो।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गाजियाबाद की छापेमारी में 20 लाख रुपये नकद, चार ट्रक, एक क्रेटा व कई मोबाइल व फर्जी कागजात मिले। प्रारम्भिक रिमांड व बरामद माल की गिनती जारी है। दो दिन पहले सोनभद्र पुलिस ने 134 पेटी प्रतिबंधित कफ सीरप की एक खेप भी पकड़ी थी — जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह जाल व्यवस्थित और बार-बार सक्रिय रहा है।
एडीसीपी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी से पूरे तस्करी नेटवर्क की कड़ी कमजोर हुई है और आगे भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। जांच में तस्करों के बांग्लादेश लिंक व एनसीआर में सप्लाई चैन की गहराई से पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की संदिग्ध एक्टिविटी की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या क्राइम ब्रांच को दें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


