×

Sonbhadra News: खड़े ट्रक से बरामद किया गया एक करोड़ का गांजा, चावल की बोरियों के बीच छिपा कर हो रही थी तस्करी

onbhadra News: अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने पुलिस लाइन में रविवार की दोपहर इस कामयाबी का खुलासा किया। बताया कि शनिवार की देर शाम साढ़े सात बजे के करीब दुद्धी कोतवाली पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग में जुटी हुई थी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 29 Jun 2025 3:14 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: दुद्धी कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे खड़े एक ट्रक से 10 कुंतल गांजा बरामद करने में कामयाबी पाई है। बरामद गांजा की कीमत एक करोड़ होने का दावा किया जा रहा है। यह गांजा चावल की बोरियां के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था। वाहन स्वामी सहित अज्ञात वाहन चालक और तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर, छानबीन शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ या झारखंड की तरफ से गांजा लाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस को दिखने पर चालक-तस्कर वाहन को हाइवे किनारे खड़ा कर फरार हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने पुलिस लाइन में रविवार की दोपहर इस कामयाबी का खुलासा किया। बताया कि शनिवार की देर शाम साढ़े सात बजे के करीब दुद्धी कोतवाली पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग में जुटी हुई थी। उसी दौरान दुद्धी-हाथीनाला मार्ग पर रजखड़ गांव के पास हाइवे किनारे चावल की बोरियों से लदा एक ट्रक खड़ा दिखा। बोरियों की तलाशी लेने पर, सामने आए नजारे ने पुलिस को भौंचक कर रख दिया। एएसपी के मुताबिक चावल की बोरियों के बीच गांजे से भरी बोरियों छिपाकर रखी गई थी। तलाशी में कुल 40 बोरियों में भरा एक कुंतल गांजा बरामद किया गया। प्रकरण में धारा-8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत, वाहन चालक व वाहन स्वामी और अन्य अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

ट्रक पर लदी हुई थी कुल 326 बोरियां

पुलिस की तलाशी में ट्रक पर कुल 326 बोरियां लदी हुई थी। तलाशी में इसमें से 40 बोरियों में से 10 कुंतल गांजा बरामद किया गया। वहीं, शेष 276 बोरियों में से 81 कुंतल 90 किलो चावल बरामद किया गया। एएएसपी ने बताया कि प्रकरण में गांजा तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। यह कामयाबी प्रभारी निरीक्षक दुद्धी मनोज कुमार सिंह, एसएसआई सुरेश चंद्र द्विवेदी, एसआई मिठ्ठू प्रसाद, एसआई रामसजीवन, एसआई राजेश पांडेय, हेड कांस्टेबल अशोक सिंह यादव, अजय कुमार यादव, अमरजीत कुमार, सीताराम यादव, राजेश सिंह की मौजूदगी टीम ने हासिल की।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story