TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: दो कंटेनर में छिपा रखा था नशे का जखीरा, पुलिस ने पकड़ी तीन करोड़ की कफ सिरप खेप
Sonbhadra News: सोनभद्र में पुलिस, एसओजी और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दो कंटेनरों से करीब तीन करोड़ रुपये की प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप बरामद हुई। तीन तस्कर गिरफ्तार, एक फरार।
Sonbhadra News
Sonbhadra News: थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस, एसओजी और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने नशे के कारोबार पर करारी चोट की है। टीम ने दो कंटेनर वाहनों से प्रतिबंधित नशीले कफ सिरप ESKUF (100 ml) की 1,19,675 शीशियां बरामद की हैं। बरामद माल और वाहनों की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये आंकी गई है। मौके से तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि एक फरार बताया जा रहा है।सीओ रणधीर मिश्र ने कहा कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी विशेष अभियान के तहत की गई। अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा कर रहे थे।
शनिवार की शाम करीब साढ़े छह बजे पुलिस लाइन चुर्क मोड़ से लगभग 300 मीटर पहले वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर पुलिस ने दो कंटेनर वाहनों — RJ11GC1710 और MH46AR6826 को रोका। तलाशी के दौरान उनमें रखी 399 प्लास्टिक की बोरियों से नशीली औषधि ESKUF COUGH SYRUP की खेप मिली। मौके पर बुलाए गए ड्रग निरीक्षक ने जांच में पुष्टि की कि सिरप में कोडिन (Codeine) नामक नशीला पदार्थ पाया गया, जो एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रतिबंधित श्रेणी में आता है।
गाजियाबाद से झारखंड जा रहा था माल
गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे गाजियाबाद से झारखंड तक नमकीन और चिप्स के कार्टनों के बीच सिरप छिपाकर ले जा रहे थे। वहां पहुंचने पर उनका साथी ‘राम’ (मोबाइल नंबर 7085508584) उन्हें माल खाली कराने का लोकेशन देने वाला था।
इन तस्करों की हुई गिरफ्तारी
हेमन्त पाल पुत्र रामहेत पाल, निवासी शिवपुरी (मध्य प्रदेश), ब्रजमोहन शिवहरे पुत्र स्व. मुन्नालाल शिवहरे, निवासी ग्वालियर (म.प्र.), रामगोपाल धाकड़ पुत्र बृजमोहन धाकड़, निवासी मोहना, ग्वालियर (म.प्र.) गिरफ्तार किए गए हैं। राम (पता अज्ञात) फरार है।
LABORATE कंपनी की बनी थी खेप
बरामद बोरियां खोलकर जांच करने पर उनमें LABORATE PHARMACEUTICAL INDIA LTD., पौंटा साहिब (हिमाचल प्रदेश) निर्मित ESKUF COUGH SYRUP 100 ml के कुल 4787 कार्टून पाए गए, जिनमें 1,19,675 शीशियां थीं। कीमत लगभग 3 करोड़ बताई जा रही है। पकड़े गए दोनों कंटेनरों के कागजात न दिखाने पर पुलिस ने धारा 207 एमवी एक्ट के तहत ई-चालान करते हुए वाहन सीज कर दिए।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह मय हमराह, थाना रॉबर्ट्सगंज, एसओजी प्रभारी राजेश चौबे मय टीम, उप निरीक्षक उमाशंकर यादव, विनोद कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार साव, रविनन्दन, अमित कुमार एवं हमराही शामिल रहे।एसपी अभिषेक वर्मा ने टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि “मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सोनभद्र पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई हमारी जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है। जिले में नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!