Azamgarh News: तीन लाख के अवैध पटाखे बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

Azamgarh News: आजमगढ़ पुलिस ने बीहरी जी मंदिर के पास छापा मारकर दो क्विंटल 90 किलो अवैध पटाखे बरामद किए, आरोपी विशाल गुप्ता गिरफ्तार, जांच जारी।

Shravan Kumar
Published on: 18 Oct 2025 9:56 AM IST
3 lakh illegal crackers recovered, an accused arrested
X

तीन लाख के अवैध पटाखे बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को विशेष कार्रवाई करते हुए शहर के बीहरी जी मंदिर के पास एक घर में छापा मारकर अवैध पटाखों की सामग्री बरामद किया।

दो क्विंटल 90 किलो पटाखे बरामद

पुलिस के अनुसार घर से 13 कार्टून लगभग दो क्विंटल 90 किलो पटाखे बरामद किए। इनकी अनुमानित कीमत तीन लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। शहर के बीचो-बीच, घनी आबादी वाले इलाके में इतनी मात्रा में पटाखों का भंडारण होना बेहद खतरनाक माना जा रहा है।

शहर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि फरास टोला मोहल्ला घनी आबादी वाला क्षेत्र है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोहल्ले के निवासी विशाल गुप्ता अपने घर में बड़े पैमाने पर अवैध पटाखा रखे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और घर से दो क्विंटल 90 किग्रा पटाखे बरामद किए। इस मामले में विशाल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है और उससे अभी पूछताछ जारी है।

पुलिस ने बताया

इस संबंध में एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि अवैध पटाखों के निर्माण व भंडारण के खिलाफ एसएसपी के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। उस अभियान में शहर के विशाल गुप्ता के घर से भारी मात्रा में पटाखा बरामद हुआ है जिसकी कीमत तीन लाख रुपये आंकी गई। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!