TRENDING TAGS :
आजमगढ़ में चोरी गिरोह का पर्दाफाश, पांच चोर गिरफ्तार
निजामाबाद पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोरी गिरोह का किया खुलासा। पांच शातिर चोर गिरफ्तार, 103 टायर, तमंचा, कारें और नकदी बरामद।
Azamgarh Police (image from Social Media)
Azamgarh News : जनपद के निजामाबाद थाना पुलिस ने अन्तर्जनपदीय चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 103 चोरी के मोटरसाइकिल टायर, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो कारें, 5 मोबाइल फोन और 2,620 रुपये नकद बरामद किए गए। बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपये है।
पुलिस के अनुसार, जनपद आजमगढ़ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में टायर चोरी की घटनाएँ लगातार हो रही थीं। इनमें निजामाबाद, सरायमीर और कोतवाली थानों में दर्ज मामले शामिल हैं, जिनमें दुकानों से टायर, रिम और अन्य सामान चोरी किए गए थे। घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया।
10-11 अक्टूबर की रात को थाना प्रभारी हीरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर गन्धुवई कोल्ड स्टोर के पास दो कारों (मारुति अल्टो और रेनॉल्ट क्वीड) में सवार 5 संदिग्धों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे 6 लोगों का गिरोह बनाकर दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करते थे और सामान को सस्ते दामों में बेच देते थे। गिरोह का एक अन्य सदस्य सुधीर चौहान फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में गोपाल चौहान (19), संदीप कुमार (23), राहुल चौहान (27), अभिषेक चौहान (19) और रोहित चौहान (24) शामिल हैं। रोहित चौहान के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। रोहित का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें आजमगढ़, मऊ और अम्बेडकर नगर में चोरी और आर्म्स एक्ट के 14 मामले दर्ज हैं। अन्य अभियुक्तों का भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर 103 चोरी के टायर बरामद किए। इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी हीरेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सविन्द्र राय, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक दिलीप आनंद और स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार सिंह की टीम शामिल थी। मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं, और फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!