Azamgarh News: वाहन चोरी गिरोह के अन्तर्जनपदीय 4 शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Azamgarh News: पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया। चार अभियुक्तों को चोरी की बाइक और अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया।

Shravan Kumar
Published on: 11 Sept 2025 7:32 PM IST
Police arrest 4 vicious thieves of car theft gang
X

वाहन चोरी गिरोह के अन्तर्जनपदीय 4 शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के थाना फूलपुर थानाध्यक्ष फूलपुर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पाँच व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल के साथ जगदीशपुर गिट्टी प्लान्ट से थोड़ आगे तरफ दाहिने पटरी पर बने कटरा के पूरब तरफ झाडियों/झुरमुट की आड़ में इकट्ठा है उनके पास चोरी की मोटर साइकिले तथा कट्टा व कारतूस भी है ,जो अपराधिक किस्म के है, मोटर साइकिलो को बेचने हेतु इकट्ठा हुये है ।

मुखबिर की सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष फूलपुर सच्चिदानन्द यादव मय फोर्स जगदीशपुर गिट्टी प्लान्ट से थोड़ आगे तरफ दाहिने पटरी पर बने कटरा के पूरब तरफ झाडियो/झुरमुट के पास एक बारगी दबिश देकर घेरकर अभियुक्तगण आशुतोष तिवारी उर्फ आजाद तिवारी पुत्र विजय तिवारी निवासी ग्राम कोहडउरा थाना गम्भीरपुर उम्र करीब 24 वर्ष 2. प्रिंस तिवारी पुत्र स्व0 बृजेश तिवारी निवासी कोहडउरा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष 3. अफसर अहमद पुत्र स्व0 अजीमुल्लाह निवासी ग्राम जगदीशपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 37 वर्ष 4. मो0 कामरान पुत्र मो0 फारुख निवासी मोहम्मदपुर चौक थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष को समय 04.35 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया तथा कब्जे से पाँच चोरी की मोटर साईकिल व दो तमंचा .315 बोर व दो जिन्दा कारतूस .315 बोर व 04 मोबाइल बरामद किया गया ।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0-303/2025 धारा 303(2)/317(2)/318(4)/336(3)/338/340(2) बीएनएस थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ बनाम आशुतोष तिवारी उर्फ आजाद तिवारी पुत्र विजय तिवारी निवासी ग्राम कोहडउरा थाना गम्भीरपुर उम्र करीब 24 वर्ष आदि 04 नफर व मु0अ0सं0 432/2023 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम आशुतोष तिवारी उर्फ आजाद तिवारी पुत्र विजय तिवारी निवासी ग्राम कोहडउरा थाना गम्भीरपुर उम्र करीब 24 वर्ष तथा मु0अ0स0-433/2025 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम अफसर अहमद पुत्र स्व0 अजीमुल्लाह निवासी ग्राम जगदीशपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 37 वर्ष पंजीकृत किया गया। पकड़े गये अभियुक्तगण के पास से पाँच चोरी की मोटर साईकिल व दो तमंचा .315 बोर व दो जिन्दा कारतूस .315 बोर व 04 मोबाइल बरामद दिया गया ।

सभी अभियुक्तों ने सामुहिक रुप से पूछताछ किया गया तो सभी ने बताया कि साहब हम पाँच लोगो का एक गिरोह है हम लोग सामुहिक रुप से किसी स्थान पर घटना को करने से पहले उसकी रैकी करते है उसके पश्चात ही एक दूसरे के सहयोग से घटना को अंजाम देते है । हम लोग अलग अलग स्थानो से मोटर साईकिल को चोरी करके उनके नम्बर प्लेट एवं चेचिस नम्बरो को मिटाकर,गाडियो पर पेन्ट आदि करके उनकी पहचान आदि को छिपाकर बेच देते है तथा उससे जो आमदनी होती है उसे आपस मे बराबर भागो मे बाटकर उसी पैसे से अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते है तथा भौतिक एवं दुनियाबी लाभ प्राप्त करते है तथा हम लोगो के साथ आदर्श तिवारी पुत्र स्व0 त्रिभुवन तिवारी निवासी ग्राम रामेश्वर पेट्रोल पम्प के पास हरहुआ जनपद वाराणसी भी आपराधिक घटनाओं मे शामिल रहता है । आज हम सभी लोग इन चोरी की मोटर सायकिलो को बेचने के लिये आये थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!