Bulandshahr News: दो अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, 11 बाइक बरामद

Bulandshahr News: आम के बाग के पास से 2 शातिर वाहन चोर को चोरी की 1 मोटरसाइकिल व अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशांदेही पर आम के बाग से चोरी की 10 अन्य मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया।

Sandeep Tayal
Published on: 12 Aug 2025 3:58 PM IST
Bulandshahr News: दो अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, 11 बाइक बरामद
X

दो अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, 11 बाइक बरामद  (photo: social media )

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद को स्याना कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरी की 11 बाईक,अवैध असहला बरामद किया है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि बरामद बाइक ग्रेनो और बुलंदशहर से चोरी की गई थी।

बुलंदशहर के एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि 11.08.2025 की देर रात्रि मे थाना स्याना पुलिस द्वारा एक सूचना के आधार पर नहर की पटरी नरसैना रोड पर आम के बाग के पास से 2 शातिर वाहन चोर को चोरी की 1 मोटरसाइकिल व अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशांदेही पर आम के बाग से चोरी की 10 अन्य मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया।

दो पहिया वाहन चोर

अभियुक्तों से पूछताछ के बाद एसपी सिटी ने बताया कि सुखराम उर्फ सुखराज उर्फ गीदडा पुत्र होशराम निवासी मवई थाना नरसैना, राहुल उर्फ भोला पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम कपसाई थाना नरसैना बुलन्दशहर शातिर किस्म के दो पहिया वाहन चोर है, दोनों से बरामद बाईकों पर दिल्ली, नोएडा, बुलंदशहर आदि जनपदों के नंबर की प्लेट्स लगी मिली है, 10 बाइक ट्रेस कर ली गई है। दोनों के खिलाफ एक एक दर्जन से अधिक मामले अलग अलग थानों में दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!