TRENDING TAGS :
Mathura News: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, आठ चोरी की बाइकें बरामद
Mathura Crime News: थाना रिफाइनरी पुलिस को बीती रात एक बड़ी सफलता मिली, जब चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को चोरी की आठ मोटरसाइकिलों समेत गिरफ्तार किया गया।
Mathura News
Mathura News: मथुरा, 27 जुलाई – थाना रिफाइनरी पुलिस को बीती रात एक बड़ी सफलता मिली, जब चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को चोरी की आठ मोटरसाइकिलों समेत गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई बरेली हाईवे स्थित एक पुल के पास की गई, जहां राया की ओर से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को धर दबोचा।
पुलिस के अनुसार, 27 जुलाई की रात लगभग 11:45 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक चोरी की बाइक के साथ राया की ओर से आ रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए रिफाइनरी पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए संदिग्धों को रोककर मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अमित कुमार पुत्र गिरवर सिंह, निवासी ग्राम गेरा, थाना राया, उम्र लगभग 21 वर्ष, तथा विकास चौधरी पुत्र वीरपाल सिंह, निवासी ग्राम जोगपुरा, थाना राया, उम्र लगभग 20 वर्ष के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से कुल आठ चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाओं में संलिप्त हैं और विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिलें चुराकर उन्हें बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक मथुरा ने रिफाइनरी पुलिस टीम को प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है। वहीं, स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की सक्रियता और तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्रवाइयों से अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास उत्पन्न होता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!