Basti News: दो शातिर चोर गिरफ्तार: चोरी की तीन बाइक, मोबाइल, गुटखा व नकदी बरामद

Basti News: बस्ती में दुबौलिया पुलिस और SOG टीम ने दो अंतरजनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक, नकदी और अन्य सामान बरामद किया।

Amril Lal
Published on: 3 Aug 2025 5:18 PM IST
Two clever thieves arrested: Three stolen bikes, mobile, gutkha and cash recovered
X

दो शातिर चोर गिरफ्तार: चोरी की तीन बाइक, मोबाइल, गुटखा व नकदी बरामद Photo- Newstrack

Basti News: बस्ती। जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच बस्ती पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। दुबौलिया थाना क्षेत्र में पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान रामजानकी मार्ग स्थित मोड़ से पकड़े गए दोनों चोरों के पास से चोरी की तीन बाइक, एक इनवर्टर, बैटरी, पांच मोबाइल, चार्जर, 5300 रुपये नकद और बड़ी मात्रा में गुटखा, सिगरेट, तंबाकू आदि सामान बरामद हुआ है।

अंतरजनपदीय चोरों का पर्दाफाश

CO कलवारी प्रदीप तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुखराम चौधरी और राजू उर्फ जावेद बस्ती, संत कबीर नगर और गोंडा जिलों में कई चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। राजू पर तीन जिलों में कुल 25 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि मुखराम पर 20 चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे।

पुलिस टीम को मिला इनाम

इन दोनों शातिर चोरों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में चोरी की वारदातों में कमी आने की उम्मीद है। पुलिस अधीक्षक ने सफलता पाने वाली टीम को ₹25,000 का इनाम देने की घोषणा की है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!