Lucknow NEWS: लखनऊ औषधि विभाग की छापेमारी में लखीमपुर से 70 लाख की ट्रामाडोल कैप्सूल जब्

Lucknow News: लखनऊ औषधि विभाग और पुलिस ने लखीमपुर में 70 लाख की ट्रामाडोल कैप्सूल जब्त कर अवैध ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया।

Hemendra Tripathi
Published on: 15 Oct 2025 11:22 AM IST
Lucknow NEWS: लखनऊ औषधि विभाग की छापेमारी में लखीमपुर से 70 लाख की ट्रामाडोल कैप्सूल जब्
X

Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार पर सरकार का शिकंजा अब सख्त हो गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की आयुक्त के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत लखीमपुर खीरी में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। लखनऊ औषधि विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर करीब 70 लाख रुपए मूल्य की ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद की गयी है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को एक मकान के अंदर बने गोदाम से यह भारी मात्रा मिली, जो बिना किसी लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित था। आरोपी सरोज कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई राज्य में चल रहे नशे के नेटवर्क के खिलाफ निर्णायक कदम है।

गुप्त सूचना से खुला ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़

लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में औषधि विभाग और पुलिस ने मिलकर एक ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश किया। यह कार्रवाई आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशन में की गई। औषधि निरीक्षक बबिता रानी (लखीमपुर खीरी), अनीता कुरील (सीतापुर) और स्वागतिका घोष (हरदोई) के नेतृत्व में टीम ने मेसर्स पियूष मेडिकल एजेंसी पर छापा मारा। यह फर्म थोक और फुटकर दवा विक्रय के लाइसेंस पर संचालित थी लेकिन इसकी वास्तविक गतिविधियां नशे की अवैध सप्लाई से जुड़ी हुई थीं। गुप्त सूचना पर टीम ने एजेंसी संचालक सरोज कुमार मिश्रा के आवास की तलाशी ली, जहां छिपा हुआ गोदाम मिलने से हड़कंप मच गया।

मकान में बने गोदाम से बरामद हुई 6 लाख से ज्यादा नशीली कैप्सूल

छापेमारी के दौरान टीम को सरोज मिश्रा के मकान के भू-तल पर स्थित शटरयुक्त दुकान में भारी मात्रा में नशीली दवाएं मिलीं। जांच में ट्रामाडोल कैप्सूल की चार अलग-अलग बैचों में कुल 37 बॉक्स (6,31,629 कैप्सूल) बरामद किए गए। बरामद दवाओं की अनुमानित कीमत करीब 69,87,960 आंकी गई है। टीम ने सभी बैचों के चार नमूने विश्लेषण के लिए संग्रहित कर लिए हैं और शेष दवाओं को सील कर जब्त किया गया। यह पूरा माल बिना किसी वैध लाइसेंस या रिकार्ड के रखा गया था। अधिकारियों का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में ट्रामाडोल की बरामदगी यह संकेत देती है कि इस नेटवर्क की जड़ें प्रदेश के कई जिलों तक फैली हो सकती हैं।

NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज, औषधि अधिनियम के तहत भी होगी कार्रवाई

बरामदगी के बाद आरोपी सरोज कुमार मिश्रा के खिलाफ NDPS Act की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। टीम ने मौके से संबंधित सभी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। अब इस मामले में औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 के अंतर्गत भी अदालत में परिवाद दाखिल किया जाएगा। औषधि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद इस सिंडिकेट से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। विभाग का मानना है कि मेडिकल एजेंसी के नाम पर चल रहे इस अवैध कारोबार ने जनस्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया था, इसलिए इसे जड़ से समाप्त करना बेहद जरूरी है।

पूरे प्रदेश में सख्त अभियान जारी, अब नशे के सौदागरों की खैर नहीं

सहायक आयुक्त (औषधि) लखनऊ मंडल, बृजेश यादव ने बताया कि यह सिर्फ शुरुआत है। प्रदेशभर में औषधि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमें कोडीनयुक्त कफ सिरप और नशीली श्रेणी की दवाओं के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही हैं। अब हर जिले में मेडिकल एजेंसियों, थोक विक्रेताओं और गोदामों की कड़ाई से जांच की जा रही है। इस अभियान से उन गिरोहों पर सीधा प्रहार हुआ है जो मेडिकल व्यवसाय की आड़ में युवाओं में नशे की लत फैलाने का काम कर रहे थे। विभाग ने साफ किया है कि अवैध दवा व्यापारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!