TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: मेडिकल कॉलेज में संसाधनों की स्थिति रामभरोसे, हड्डी मरीजों का ऑपरेशन पड़ा ठप, कोई 12 तो कोई 15 दिन से कर रहा इंतजार
Sonbhadra News: यूपी के आखिरी छोर पर बसे जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए सीएम योगी की तरफ से दी गई मेडिकल कालेज की सौगात संसाधनों की खराब स्थिति के कारण बेकार साबित हो रही है।
Sonbhadra News: यूपी के आखिरी छोर पर बसे जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए सीएम योगी की तरफ से दी गई मेडिकल कालेज की सौगात संसाधनों की खराब स्थिति के कारण बेकार साबित हो रही है। आए दिन बिजली गुलगपाड़े की स्थिति के चलते मरीजों को पहले ही दिक्कत का सामना करना पड़ता था। अब पिछले तीन-चार दिनों से बिजली आपूर्ति की बेहद खराब स्थिति और बिजली बैकअप से जुड़े इंतजामों की खराब स्थिति ने, पिछले तीन-चार दिन से ऑपरेशन का कार्य लगभग ठप सा कर दिया है। हालत यह है कि हड्डी वार्ड में ऑपरेशन के लिए कोई मरीज 12 तो कोई मरीज 15 दिन से इंतजार कर रहा है। स्थिति कब तक सुधरेगी, फिलहाल इसका जवाब भी नहीं मिल पा रहा है। इसके चलते प्राइवेट चिकित्सालयों से जुड़े सिंडीकेट की चांदी कटने जैसी स्थिति बन गई है।
बताते चलें कि मेडिकल कालेज के एल टू भवन में हड्डी चिकित्सा विभाग संचालित है। यहां उपचार के लिए आए दर्जन भर से अधिक मरीज ऑपरेशन का इंतजार कर रहे हैं। इसमें कई मरीज ऐसे हैं, जिनको यहां आए 12 से 15 दिन हो गए हैं। वहीं, मरीजों की जांच, उनके प्राथमिक और आयुष्मान से जुड़े झाम ने मरीजों को तीन से चार दिन तक फंसाए रखा। तीन से चार दिन उपचार से जुड़े पैकेज अप्रूवल में गुजर गए। अब जब ऑपरेशन की बारी आई तो हर आधे से एक घंटे पर बनती पावर कट की स्थिति ने, ऑपरेशन के शिड्यूल को ही, बिगाड़ कर रख दिया।
दो असिस्टेंट प्रोफेसरों की अच्छी खासी टीम पर बिजली से जुड़े इंतजाम भगवान भरोसे
बताते चलें कि मेडिकल कालेज के हड्डी चिकित्सा विभाग में दो असिस्टेंट प्रोफेसरों के साथ सीनियर रेजीडेंट और जूनियर रेजीडेंट की अच्छी खासी टीम है। हाल के महीनों में इस टीम ने, कई जटिल और कठिनाई भरे ऑपरेशन को सफलतापूर्वक करने में सफलता भी पाई है। बावजूद, बिजली गुल होने के बाद, बिजली बैकअप के इंतजाम रामभरोसे छोड़ दिए जाने को लेकर, मेडिकल कालेज प्रबंधन पर तो सवाल उठा ही रहे हैं, शासन की तरफ से चिकित्सा सुविधा को लेकर किए जा रहे प्रयासों पर भी पानी फिरता दिखाई देने लगा है।
कब सुधरेंगे हालात, मरीजों को नहीं मिल पा रहा जवाब
एक तरफ, तपिश के साथ भारी उमस बिजली आपूर्ति की खराब व्यवस्था के कारण, मरीजों के साथ ही, उनकी देखभाल के लिए वार्ड में मौजूद तीमारदारों का बुरा हाल किए हुए है। वहीं, समय से ऑपरेशन सुविधा न मिलने से, कहीं मरीजों के हमेशा के लिए अपाहिज बनने की स्थिति न बन जाए, इसका डर सताने लगा है। शाहगंज इलाके के महुआंव गंांव के रहने वाले राजन बताते हैं कि मारपीट कर उनका पैर तोड़ दिया गया है। इसका ऑपरेशन होना है। वह पिछले सात दिन से ऑपरेशन का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें डर लग रहा है कि उनका पैर खराब न हो जाए।
कभी बिजली न आने, कभी मशीन खराब होने की मिल रही जानकारी
दुद्धी इलाके के नगवां गांव निवासी रामकेश बताते हैं कि वह 21 अप्रैल से हड्डी चिकित्सा विभाग में भर्ती हैं। सोमवार को ही ऑपरेशन होना था लेकिन अभी तक नहीं हो पाया है। पूछे जाने पर कभी बिजली न आने तो कभी बिजली बैकअप देने वाली मशीन के खराब होने की जानकारी दी जा रही है। स्थिति कब तक सुधरेगी, इसका कोई जवाब नहीं मिल पा रहा। ओबरा क्षेत्र के सलईबनवा गांव निवासी बालेश्वर बताते हैं कि वह 15 दिन से ऑपरेशन के इंतजार में यहां पड़े हुए है। उनका पैर फ्रैक्चर हुआ है। तीन-चार दिन में ऑपरेशन का भरोसा मिला था लेकिन 15 दिन से कभी बिजली की दिक्कत तो कभी मशीन की खराबी के चलते ऑपरेशन कक्ष में बिजली बैकअप न मिलने की बात बताई जा रही है।
चतरा ब्लाक के रेटीकला निवासी दिनेश कुमार बताते हैं कि उनका भी पैर फ्रैक्चर है। वह 24 अप्रैल से यहां भर्ती हैं और ऑपरेशन का इंतजार कर रहे हैं। पिछले तीन से चार दिन से ऑपरेशन कार्य बिल्कुल ठप सा पड़ा है। कारण पूछे जाने पर बिजली का सही बैकअप न मिलना बताया जा रहा है। एलटू भवन की बिजली व्यवस्था कब तक सुधर पाएगी, इसका भी कोई जवाब नहीं मिल पा रहा। चतरा ब्लाक के रामगढ़ निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि गाड़ी पलटने से उनका पैर टूट गया था। उसका ऑपरेशन होना है। वह 12 दिन से मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं लेकिन अभी तक ऑपरेशन नहीं हो पाया है। इसका कारण पूछे जाने पर कभी बिजली न होने तो कभी बिजली बैकअप देने वाली मशीन का खराब होना बताया जा रहा है। इस बारे में, जानकारी के लिए मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुरेश सिंह से संपर्क साधा गया लेकिन वह उपलब्ध नहीं हुए।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge