TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत,उपचार में लापरवाही का आरोप, पुलिस से नोंक -झोंक, कार्रवाई की मांग
Sonbhadra News: मसले को लेकर पुलिस से हल्की नोंक-झोंक की भी स्थिति बनी। मामला रामा हॉस्पिटल से जुड़ा बताया जा रहा है। समाचार दिए जाने तक परिजन वापस उसे लेकर संबंधित अस्पताल पर जाने की बात पर अड़े हुए थे।
Sonbhadra News: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के छपका मोड़ के पास हाईवे किनारे स्थित अस्पताल में प्रसव के लिए लाई गई प्रसूता की मौत से हड़कंप मच गया। इससे खफा परिवार के लोगों ने जहां नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं, रास्ते से जिला अस्पताल के लिए मोड़ देने पर खासी नाराजगी जताई। मसले को लेकर पुलिस से हल्की नोंक-झोंक की भी स्थिति बनी। मामला रामा हॉस्पिटल से जुड़ा बताया जा रहा है। समाचार दिए जाने तक परिजन वापस उसे लेकर संबंधित अस्पताल पर जाने की बात पर अड़े हुए थे। वहीं राबर्ट्सगंज पुलिस की टीम उन्हें बीच रास्ते में रोक कर, समझा-बुझा कर शव को मोर्चरी में रखने और मामले की तहरीर देने की बात कहते हुए नाराजगी जता रहे परिवार वालों को शांत करने की कोशिश में जुटी हुई थी।
आरोप : मृत प्रसूता को बेहोश बताकर वाराणसी के लिए भेजा गया
बताते हैं कि चोपन थाना क्षेत्र के कोटा गांव निवासी अंजू 20 वर्ष पत्नी अजय को प्रसव के लिए हाईवे किनारे स्थित रामा हॉस्पिटल लाया गया था। परिजनों के मुताबिक वहां सिजेरियन ऑपरेशन के जरिए बच्चा पैदा कराया गया। इसके बाद अचानक से प्रसूता की हालत काफी खराब हो गई। पति का आरोप है कि मौत हो जाने पर बेहोश होने की बात करते हुए एक निजी एंबुलेंस की व्यवस्था करते हुए उन्हें जबरिया वाराणसी भेजा जाने लगा। जब उसने देखा की पत्नी की नब्ज चल ही नहीं रही है तो वह अकेले होने के कारण किसी तरह एंबुलेंस को अपने घर की तरफ ले गया। आरोप है कि रास्ते में रोक कर उसे एक की डेढ़ लाख की रकम देने की पेशकश की गई। कहा गया कि दी जा रही रकम को लेकर मामले को रफा-दफा कर दो लेकिन वह लोग कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
अस्पताल के लिए वापस लौटते समय पुलिस ने बीच में रोका
पति का आरोप है कि वह वापस एंबुलेंस से अपने परिवार के लोगों के साथ राम हॉस्पिटल के लिए लौट रहा था लेकिन जिला अस्पताल के पास सड़क पर पुलिस की तरफ से उन्हें रोक लिया गया और जबरिया एंबुलेंस को पोस्टमार्टम हाउस के लिए मोड़ दिया गया। पोस्टमार्टम हाउस में शव उतारने के लिए कहा जाने लगा तभी परिवार के दूसरे लोग पहुंच गए और उन्होंने इसको लेकर विरोध शुरू कर दिया। इसको लेकर देर तक पुलिस के साथ नोक झोक होती रही। पुलिस के तरफ से किसी भी तरह का प्रदर्शन जाम करने पर कार्रवाई के लिए भी चलाया जाता रहा लेकिन परिवार के लोग संबंधित अस्पताल पर पहुंचने और मामले में कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पुलिस का कहना था कि परिजन प्रकरण को लेकर तहरीर दे कार्रवाई की जाएगी। समाचार दिए जाने तक मामले में गतिरोध की स्थिति बनी हुई थी पीएम हाउस पर पुलिस और परिजनों के बीच बातचीत जारी थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


