TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ी राहत, पूर्ण क्षमता से उत्पादन पर ली गई ओबरा सी की 660 मेगावाट वाली दूसरी इकाई
Sonbhadra News: 22 दिसंबर 2016 को ओबरा सी परियोजना का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इस परियोजना में 660-660 मेगावाट की दो इकाइयां स्थापित की जानी थी।
sonbhadra news
Sonbhadra News: बिजली की रिकार्ड खपत के बीच प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ी राहत मिली है। 1320 मेगावाट क्षमता वाली ओबरा सी परियोजना की 660 मेगावाट वाली दूसरी इकाई को भी पूरी क्षमता से उत्पादन पर ले लिया गया है। जैसे ही यह कामयाबी मिली, अभियंताओं की पूरी टीम खुशी से उछल उठी। इसी के साथ पूरी क्षमता से दूसरी इकाई से भी वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो गया। लगातार बढ़ती बिजली की मांग को देखते हुए, जहां इसे बड़ी राहत माना जा रहा है। वहीं, सस्ती बिजली की उपलब्धता में भी बड़ा इजाफा रिकार्ड किया गया है।
दिसंबर 2016 में शुरू किया गया था परियोजना का निर्माण
22 दिसंबर 2016 को ओबरा सी परियोजना का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इस परियोजना में 660-660 मेगावाट की दो इकाइयां स्थापित की जानी थी। पहली इकाई को 09 फरवरी 2024 से वाणिज्यिक लोड पर ले लिया गया था। वहीं, दूसरी इकाई को पूर्ण क्ष़्ामता से वाणिज्यिक उत्पादन पर लाने की प्रक्रिया जारी थी। इसके लिए राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष डॉं आशीष कुमार गोयल (आईएएस), एमडी डॉं. रूपेश कुमार (आईएएस), निदेशक (परियोजना एवं वाणिज्य) इं. संजय कुमार दत्ता, निदेशक (तकनीकी) इं. अश्विनी त्रिपाठी के निर्देशन में मुख्य महाप्रबंधक ओबरा इं. आरके अग्रवाल, मुख्य अभियंता (ओबरा सी) इं. एसके सिंघल की अगुवाई वाली टीम कार्य में लगी हुई थी।
कुछ इस तरह हासिल किया गया लक्ष्य
ओबरा सी की दूसरी इकाई को उत्पादन पर लाने के लिए छह मार्च 2024 को ग्रिड से जुड़ाव की टेस्टिंग, 30 मार्च 2024 को इकाई की ब्वायलर हाइड्रो टेस्टिंग, अगले दिन यानी 31 मार्च 2024 को ब्वायलर लाईट-अप की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद से लगातार इकाई को पूरी क्षमता से उत्पादन पर लाने का प्रयास जारी था। परियोजना प्रबंधन के मुताबिक गत 19 मई 2025 की रात लगभग पौने नौ बजे इकाई को पूर्ण लोड यानी पूरी क्षमता से उत्पादन पर ले लिया गया।
प्रदेश की विद्युत आपूर्ति में ओबरा निभाएगा अहम भूमिकाः सीजीएम
मुख्य महाप्रबंधक मुख्य महाप्रबंधक ओबरा इं. आरके अग्रवाल का कहना है कि ओबरा सी परियोजना की दूसरी इकाई का पूर्ण लोड पर संचालन शुरू होने से जहां राज्य को 660 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। वहीं, ओबरा परियोजना प्रदेश की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की बेहतरी में एक बार फिर से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती नजर आएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge