Sonbhadra News: कलिंगा के एचआर से मांगी गई 10 लाख की रंगदारी! काली स्कार्पियो सवार से पीछा कर गाड़ी रोकने का आरोप, पांच गिरफ्तार

Sonbhadra News: सोनभद्र में कलिंगा कामर्शियल कंपनी के एचआरडी डीके नायक से 10 लाख रंगदारी मांगने और वाहन चालक से मोबाइल छिनने का मामला सामने आया। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। कंपनी में आउटसोर्सिंग विवाद भी जारी है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 11 Jun 2025 10:49 PM IST
Sonbhadra News: कलिंगा के एचआर से मांगी गई 10 लाख की रंगदारी! काली स्कार्पियो सवार से पीछा कर गाड़ी रोकने का आरोप, पांच गिरफ्तार
X

Sonbhadra News: आउटसोर्सिंग में भर्ती के नाम पर कथित वसूली को लेकर सुर्खियों में रही कलिंगा कामर्शियल कंपनी को लेकर एक नया मामला सामने आया है। कलिंगा के एचआर की तरफ से की गई 10 लाख रंगदारी मांगने की शिकायत और इसको लेकर उनके वाहन के चालक की तरफ से दी गई तहरीर पर, पांच के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर, पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। समाचार दिए जाने तक पूछताछ जारी थी।

राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि कलिंगा कंपनी के एचआरडी डीके नायक किसी काम से राबटर्सगंज आ रहे थे। वह जैसे ही लोढ़ी स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचे। एक काले रंग की स्कार्पियो ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ दूर आगे बढ़ने पर स्कार्पियो से ओवरटेक करते हुए उनकी गाड़ी रोक दी गई। इसके बाद स्कार्पियो में से उतरे पांच युवकों ने, वाहन को घेरने के साथ ही, चालक का मोबाइल छिन लिया। आरोप है कि कंपनी के एचआर से 10 लाख रंगदारी की भी मांग की गई। हालांकि, इधर बीच कलिंगा में आउटसोर्सिंग पर रखे जा रहे कामगारों को लेकर मामला खासा गरमाया हुआ है। इसको लेकर आए दिन नोंकझोंक, तकरार की स्थिति सामने आ रही है। कुछ दिन पूर्व कथित लेन-देन को लेकर वायरल हुए ऑडियो के मामले में केस भी दर्ज किया गया था। ऐसे में रंगदारी का आरोप कितना सही है, इसको लेकर सवाल भी उठाए जा रहे हैं।

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार का कहना है कि बुधवार की शाम को अजय कुमार रजक जो कलिंगा कामर्शियल कंपनी मंे ड्राइवर का काम करता है ने राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस को फोन कर सूचना दी कि वह कंपनी के जीएम एचआरडी डीके नायक को लेकर निजी काम से राबटर्सगंज आ रहा था। लोढ़ी टोल प्लाजा पर काले रंग की स्कार्पियो ने पीछा करते हुए, कुछ देर आगे आकर ओवरटेक कर, गाड़ी रोक दी। चालक ने बताया कि स्कार्पियो सवार पांच लोगों ने उसका मोबाइल फोन छिन लिया और कंपनी के एचआर से 10 लाख रंगदारी की मांग की। चालक ने पांचों में एक की पहचान संतोष कुमार पांडेय के रूप में की। मिली जानकारी के आधार पर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी से राबटर्सगंज कोतवाली में पूछताछ जारी है।

इनके-इनके खिलाफ दर्ज किया गया केस

बताया जा रहा है कि मामले में कंपनी के कथित एचआर का वाहन चला रहे अजय की तहरीर पर संतोष पांडेय पुत्र अमरेश चंद्र पांडेय, सोनेंद्र सिंह पुत्र स्व. हीरा सिंह, राकेश पांडेय पुत्र रमेश देव पांडेय, सतीश पांडेय पुत्र विजय कुमार और राजीव पांडेय पुत्र रमेश देव पांडेय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एएसपी के मुताबिक दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए, आरोपियों से पूछताछ जारी है।

1 / 10
Your Score0/ 10
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!