TRENDING TAGS :
Sonbhadra News : जिला पंचायत सभागार के शिलान्यास शिलापट से नदारद मिले सांसद-विधायक के नाम, सांसद ने जताया एतराज
Sonbhadra News: जिला पंचायत के नए सभागार के शिलान्यास के लिए मंगलवार को कार्यक्रम रखा गया था। इसके लिए सांसद-विधायक को निमंत्रण तो भेजा ही गया था शिलान्यास के वक्त जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल भी मौजूद थी। शिलान्यास पट के बगल में जिला पंचायत सदस्यों के नाम वाला शिलापट भी लगाया गया था लेकिन अध्यक्ष से जुड़े शिलापट में जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ महज एमएलसी विनीत सिंह का नाम देख जहां, कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सदस्य सहित अन्य चौंक उठे, वहीं इसको लेकर सियासी गर्माहट भी खासी बढ़ गई।
Sonbhadra News: जिला पंचायत सभागार के शिलान्यास के समय लगाए गए शिलापट से सांसद, सदर विधायक का नाम गायब रहने को लेकर सियासत गरमा उठी है। सांसद छोटेलाल खरवार ने इस पर आपत्ति जताते हुए, एतराज जताया है। वहीं, अपर मुख्य अधिकारी का कहना है कि ठेकेदार ने भूलवश चूक कर दी, उसे, इसे सुधारते हुए नया शिलापट लगाने के लिए कहा गया है।
बताते चलें कि जिला पंचायत के नए सभागार के शिलान्यास के लिए मंगलवार को कार्यक्रम रखा गया था। इसके लिए सांसद-विधायक को निमंत्रण तो भेजा ही गया था शिलान्यास के वक्त जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल भी मौजूद थी। शिलान्यास पट के बगल में जिला पंचायत सदस्यों के नाम वाला शिलापट भी लगाया गया था लेकिन अध्यक्ष से जुड़े शिलापट में जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ महज एमएलसी विनीत सिंह का नाम देख जहां, कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सदस्य सहित अन्य चौंक उठे, वहीं इसको लेकर सियासी गर्माहट भी खासी बढ़ गई। सांसद छोटेलाल खरवार ने इसको लेकर आपत्ति जताई तो अचानक से जिला पंचायत परिसर का भी माहौल गरमा उठा। कहीं प्रकरण खासा तूल न पकड़ ले, इसके लिए तेजी से डैमेज कंट्रोल की कोशिश शुरू कर दी गई।
दुःखद है इस तरह का कृत्य, बोले सांसद
सांसद छोटेलाल ने कहा कि इस तरह का कृत्य दुःखद है। शिलापट पर क्षेत्रीय सांसद-विधायक दोनों का नाम होना चाहिए। ऐसा न किए जाने को लेकर मौके पर ही आपत्ति जताई गई थी। अपर मुख्य अधिकारी की तरफ से इसका सुधार करने का भरोसा दिया गया है। वहीं, अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार का कहना था कि पहले उनको इस प्रकरण की जानकारी नहीं थी। ठेकेदार को सभी संबंधित जनप्रतिनिधियों का नाम शिलापट पर अंकित करवाने के लिए कहा गया था लेकिन उसने भूलवश, सिर्फ अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष की तस्वीर-नाम वाला शिलापट लगा दिया। उसे अविलंब गलती सुधारते हुए मौके पर नया शिलापट लगाने के लिए कहा गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!