Sonbhadra News: राष्ट्र को समर्पित की जाएगी ओबरा सी की पहली इकाई, 30 को प्रधानमंत्री कानपुर से करेंगे लोकार्पण

Sonbhadra News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई (शुक्रवार) को कानपुर में आयोजित कार्यक्रम के जरिए ओबरा सी परियोजना का लोकार्पण करेंगे। वर्चुअल माध्यम से दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर परियोजना के लोकार्पण का कार्यक्रम उपाय किया गया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 28 May 2025 8:08 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Social Media) 

Sonbhadra News: 1320 मेगावाट वाली ओबरा सी परियोजना की 660 मेगावाट वाली पहली इकाई को सफलतापूर्वक, पूरी क्षमता से उत्पादन पर लेने के बाद, अब इसे राष्ट्र को समर्पित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई (शुक्रवार) को कानपुर में आयोजित कार्यक्रम के जरिए ओबरा सी परियोजना का लोकार्पण करेंगे। वर्चुअल माध्यम से दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर परियोजना के लोकार्पण का कार्यक्रम उपाय किया गया है।

मुख्यमंत्री की तरफ से तैयारियों को लेकर जारी किए गए विशेष निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कानपुर में बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में इसको लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए। बताया जा रहा है कि दिए गए निर्देश के क्रम में राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की ओबरा परियोजना की इकाई संख्या एक का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से किए जाने वाले लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ओबरा में किया जाएगा। इसके लिए परियोजना स्तर पर जरूरी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

ओबरा के गांधी मैदान में भी आयोजित किया जाएगा विशेष कार्यक्रम

गांधी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सांसद, मंत्री, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी बनी रहेगी। परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्थानीय जनता, परियोजना के कार्मिकों और श्रमिकों के लिए टेंट, बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ, एलईडी डिस्प्ले सिस्टम की सहायता से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। कहा कि यह अवसर ओबरा परियोजना के लिए ऐतिहासिक महत्व का है। इसके माध्यम से क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलेगी।

यहां-यहां की नई परियोजनाओं का किया जाएगा लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से राज्य के स्वामित्व वाली जवाहरपुर, खुर्जा, पनकी, घाटमपुर की नई तापीय परियोजनाओं के साथ ओबरा तापीय परियोजना की 660 मेगावाट वाली पहली इकाई का लोकार्पण कानपुर नगर में आयोजित कार्यक्रम के जरिए वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। बता दें कि इन सभी परियोजनाओं इकाइयों से राज्य को सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध होती है। इस कारण राष्ट्र को समर्पित करने के इस कार्यक्रम को खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!