Sonbhadra : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश धराए, पैर में लगी गोली, भाई-बहन से लूट-छेड़खानी का मामला

Sonbhadra News : सोनभद्र में पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, भाई-बहन से लूट और छेड़खानी का मामला, एक आरोपी फरार

Mithilesh Dev Pandey
Published on: 9 Oct 2025 9:46 PM IST
Sonbhadra : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश धराए, पैर में लगी गोली, भाई-बहन से लूट-छेड़खानी का मामला
X

Sonbhadra Police Encounter: 3 Criminals Arrested ( Image From Social Media )

Sonbhadra News: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी स्थित सोन इको प्वाइंट के पास सरेशाम कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली वारदात में पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात तीन को मुठभेड़ में दबोच लिया। तीनों को पैर में गोली लगी है। सीओ रणधीर मिश्र की अगुवाई वाली क्राइम ब्रांच और राबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कामयाबी हासिल की। जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।आरोपियों के पास से तमंचा-कारतूस बरामद किया गया है। एसपी अभिषेक वर्मा ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए।

बताते चलें कि पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस को दी गई के मुताबिक महिला अपने चचेरे भाई के साथ चोपन थाना क्षेत्र के सलखन की तरफ राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित घर के लिए लौट रही थी । बुधवार की शाम साढ़े छह बजे के करीब जब वह मारकुंडी घाटी स्थित इको प्वाइंट के पास पहुंचे तो उन्हें पहाड़ी की तरफ से आए चार पांच नकाबपोशों ने चाकू दिखाते हुए घेर लिया। भाई से मोबाइल-नगदी, बहन से छेड़खानी करते हुए पहने हुए गहने लूट लिए। मामले की पुलिस दी गई मौखिक सूचना में भाई ने स्वयं को बंधक बनाकर बहन से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था लेकिन तहरीर में छेड़खानी की बात अंकित की गई है।

इनकी हुई गिरफ्तारी, तमंचा-कारतूस बरामद

पुलिस के मुताबिक चंद्रभूषण खरवार निवासी लोहड़ी थाना राबर्ट्सगंज, अजय कुमार उर्फ राहुल निवासी काशीराम आवास थाना राबर्ट्सगंज अगस्त उर्फ आजाद पुत्र राजेंद्र कोल निवासी सोमनाथ मंदिर के पास अशोकनगर थाना राबर्ट्सगंज को गिरफ्तार किया गया है। तीन देसी तमंचा, तीन कारतूस, तीन जिंदा कारतूस और लूटी हुई मोबाइल व लूट के 7,000 नगद बरामद किए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक महिला थाना प्रभारी ने टीम का नेतृत्व करते हुए थाना प्रभारी राबर्ट्सगंज के साथ मुठभेड़ के बाद तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। एक आरोपी फरार हो गया। तलाश जारी है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!