TRENDING TAGS :
Sonbhadra: बंधी की गहराई में समा गई सगी बहनों की जिंदगी, ननिहाल आई थी दोनों बहनें, खेलते समय हादसा, कोहराम
Sonbhadra News: पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कराने में लगी हुई थी।
Sonbhadra News: रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव में बुधवार की शाम बंधी के भीटे पर खेल रही दो मासूम बहनें अचानक तालाब में गिर पड़ीं। जब तक लोग कुछ कर पाते, दोनों गहरे पानी में चली गईं। जब तक उनको बाहर निकाला जाता, डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। सूचना पाकर रात में पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर, आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही। हादसे की शिकार हुई दोनों बहनें ननिहाल में आई हुईं थीं। घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
मां के साथ ननिहाल आई हुई थीं बहनें
प्रियंका छह वर्ष और अंशिका सात वर्ष पुत्री विजेंद्र धांगर निवासी करैलवा थाना रामपुर बरकोनिया, अपनी मां के साथ थाना क्षेत्र के ही करौंदिया गांव स्थित ननिहाल एक दिन पूर्व ही आई हुईं थी। उनके साथ उनका भाई भी आया हुआ था। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम छह बजे के करीब दोनों बहनें, ननिहाल से कुछ दूरी पर स्थित चिरमनवा बंधी की तरफ गई हुई थी। वहां बस्ती के दूसरे लोगों को नहाता देख, भीटे पर दोनों खेल रही थीं। साथ नहा रहे लोगों ने भी समझा कि बच्चियां खेल रही हैं लेकिन बारिश के चलते भीटे पर कई जगह फिसलन की स्थिति होने के कारण, खेलते समय अचानक से दोनों बंधी में गिर गईं।
बारिश से पूरी तरह भरी हुई थी बंधी
बारिश के चलते बंधी पानी से पूरी तरह भरी हुई थी। दोनों के गहराई में जाने के कारण मौके पर चीख-पुकार की स्थिति बन गई। कुछ लोगों ने हिम्मत करके दोनों बहनों को गहराई से निकालने की कोशिश लेकिन तब तक दोनों पानी में डूब चुकी थीं। करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। यह देख उनकी मां और ननिहाल वाले दहाड़े मारकर रो पड़े।
हादसे को देख नम हो उठीं हर किसी की आंखें
गांव वालों की भी आंखें हादसे को लेकर नम हो उठीं। सूचना पाकर, पिता विजेंद्र भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। गांव में मातम की स्थिति बनी हुई थी। वहीं, पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कराने में लगी हुई थी। क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर मिश्रा ने बताया कि घटना बुधवार की शाम की है। दो सगी बहनें प्रियंका और अंशिका खेलते समय तालाब में डूब गईं जिससे उनकी मौत हो गईं। शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!