TRENDING TAGS :
Sonbhadra Accident News: रफ्तार की भेंट चढ़ी किशोरी सहित दो की जिंदगी, भारी वाहनों से कुचलकर दोनों की गई जान
Sonbhadra Accident News: मंगलवार को भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में किशोरी सहित दो की जान चली गई। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
sonbhadra news
Sonbhadra Accident News: किलर रोड का दर्जा पा चुके सोनभद्र से गुजरे राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों पर हादसों और इसके चलते मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में किशोरी सहित दो की जान चली गई। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। एक की हालत गंभीर देखते हुए, दुद्धी सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उधर, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बारात से लौट रहे बाइक सवार युवकों को ट्रक की नई चेसिस ने रौंदा
पहली घटना दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव की है। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के नगवां गांव निवासी भानु प्रताप सिंह 28 वर्ष पुत्र सीताराम सिंह, हरिकिशुन 30 वर्ष पुत्र रामवृक्ष, भीम सिंह 27 वर्ष पुत्र शिवशंकर एक ही बाइक से सोमवार की रात हाथीनाला थाना क्षेत्र के बेलहत्थी गांव में, पड़ोस के गांव से गई बारात में शामिल होने के लिए गए हुए थे। वहां से मंगलवार को लौटते समय, रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर जैसे ही दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बीड़र गांव के पास पहुचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक (नई चेसिस) ने तेजी से टक्कर मार दी। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर जहां अफरातफरी मच गई। वहीं, ग्रामीणों ने नंबर डायल कर एंबुलेंस बुलाई। एंबुलेंस आने के बाद तीनों को सीएचसी दुद्धी पहुंचा गया। वहां हरिकिशुन को चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पहीं, भानु प्रताप सिंह और भीम सिंह खरवार की हालत गंभीर पाते हुए भर्ती कर लिया गया। भीम की हालत में कोई सुधार न होता देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजने के साथ ही, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
तेज रफ्तार टीपर की टक्कर से पुत्री की मौत, पिता घायल
दूसरी घटना वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग स्थित सोन नदी के पुराने पुल की है। नंदकुमार पुत्र बलवंत बैसवार निवासी ग्राम बहेरी पोस्ट शिवद्वार थाना घोरावल बाइक से अपनी पुत्री पूजा 20 वर्ष को लेकर किसी काम से ओबरा जा रहे थे। जैसे ही वह सोन नदी के पुराने पुल पर पहुंचे, पीछे से आ रही टीपर ने तेजी से टक्कर मार दी। दोनों को उपचार के लिए चोपन सीएचसी ले जाया गया, जहां पूजा को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, उसके पिता को लगी चोट हल्की होने के कारण उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। अस्पताल मेमो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge