×

Sonbhadra News: सुभासपा के अरविंद ने कहा- सरकारें बदलीं लेकिन नहीं बदला सिस्टम, बाहर से आए लोगों ने लूटा सोनभद्र के बाशिंदों का हक

Sonbhadra News: सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अरविंद राजभर ने कहा कि बाहर से गरीबी की हालत में आए और यहां अमीर बन कुंडली मार बैठ गए। ऐसे लोगों को जवाब देने, अपने हक को हासिल करने के लिए, युवाओं को आगे आना होगा।

Kaushlendra Pandey
Published on: 25 Jun 2025 7:53 PM IST
Subhaspa leader Arvind said Governments changed but not changed system outsiders looted Sonbhadra
X

सुभासपा के अरविंद ने कहा- सरकारें बदलीं लेकिन नहीं बदला सिस्टम, बाहर से आए लोगों ने लूटा सोनभद्र के बाशिंदों का हक (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News सोनभद्र । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की तरफ से रॉबर्ट्सगंज में में आयोजित युवा जागरूकता सम्मेलन में सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अरविंद राजभर ने सोनभद्र में बाहरियों के वर्चस्व पर जमकर हमला बोला। कहा "सरकारें बदलती रहीं लेकिन सिस्टम अब भी वहीं है।" कहा कि बाहर से आए लोगों ने यहां के लोगों का हक, यहां के युवाओं का रोजगार लूटने का काम किया। कहा कि बाहर से गरीबी की हालत में आए और यहां अमीर बन कुंडली मार बैठ गए। ऐसे लोगों को जवाब देने, अपने हक को हासिल करने के लिए, युवाओं को आगे आना होगा। तभी रोजगार और यहां की संपदा पर वाजिब हक मिल पाएगा और बदलाव की बयार सामने आ पाएगी।

कहा कि रोजगार मेला लखनऊ में नहीं सोनभद्र में होना चाहिए। यूपी को सबसे अधिक राजस्व देने के बावजूद यहां के युवा बेरोजगार है, यह स्वयं में बड़ी चिंता का विषय है। पढ़े-लिखे लोगों को सदन में भेजने की अपील करते हुए कहा कि कितने प्रतिशत सांसद शिक्षित हैं, इसकी भी गणना होनी चाहिए। कहा कि जिस पथरीली जमीन को सोनभद्र के लोगों ने वर्षों की मेहनत से उपजाऊ बनाया। छेनी-हथौड़े से बेहतर शक्ल दी, उसी सोनभद्र के लोगों का हक बाहरी कैसे ले सकते हैं, इस पर सभी को ध्यान देना होगा।

फेंका चुनावी पासा, कहाः युवा लड़ें चुनाव, सुभासपा देगी मदद

इस दौरान अरविंद राजभर ने जमकर चुनावी पासा भी फेंका। कहा कि "आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सोनभद्र के ज्यादा से ज्यादा युवा भाग लें। पार्टी के बैनर तले अधिक से अधिक लोगों को प्रधान, जिला पंचायत का चुनाव लड़वाएं। कहा कि जिला पंचायत का चुनाव लड़ने वाले युवाओं को उनकी पार्टी आर्थिक रूप से मदद भी मुहैया कराएगी।"

इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव शक्ति सिंह, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा रुद्र राजन राजभर, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र पटेल, जिलाध्यक्ष मनोज देव पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विजय विश्वकर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह, जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा डॉ जितेंद्र निषाद, जितेंद्र मौर्य, अमरेश यादव, शिवम चौबे, अनुराग बियार, राजेश बियार, विकास बियार, मोहन मिश्रा की मौजूदगी बनी रही। कार्यक्रम संयोजन जय प्रकाश बियार ने किया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story