Sonbhadra News: चोरों का तांडवः एक ही रात चोरों ने चटकाए कई घरों के ताले, उड़ाया लाखों का सामान

Sonbhadra News: चिल्काडांड़ निवासी संदीप शाह के मुताबिक वह शुक्रवार की रात शादी में गए हुए थे। घर के पिछले हिस्से में छोटा भाई और उसकी पत्नी कूलर चलाकर सोई थी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 3 May 2025 6:12 PM IST
sonbhadra news
X

sonbhadra news

Sonbhadra News: जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के एक के बाद जहां एक आपराधिक घटनाओं का सिलसिला जारी है। वहीं, चिल्काडांड़ मार्केट में महज एक ही रात में, चार घरों का ताला चटकाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। दावा किया जा रहा है कि चोर लाखों के जेवरात के साथ ही, अन्य कीमती सामान उठा ले गए। मामले में दी गई तहरीर पर पुलिस, प्रकरण की जांच में जुटी हुई है।

शादी में गया था परिवार, लौटा तो देखा बिखरा पड़ा है सामान

चिल्काडांड़ निवासी संदीप शाह के मुताबिक वह शुक्रवार की रात शादी में गए हुए थे। घर के पिछले हिस्से में छोटा भाई और उसकी पत्नी कूलर चलाकर सोई थी। आगे के हिस्से में वह रहते थे जो खाली था। शनिवार की भोर में वह घर लौटे तो देखा कि बाहर के दरवाजे के पास कपड़ा बिखरा था। दरवाजा अंदर से बंद होने की बजाय बाहर से बंद था।

अंदर जाने पर देखा कि उसके कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। बेड के नीचे रखे बैग का सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर में टंगा लैपटाप बैग सहित गायब था। गहना के डब्बे आंगन में खोलकर फेंक दिए गए थे। अंदर के कमरों से भी कई सामान गायब थे। संदीप के मुताबिक उनके बहन का भी गहना घर में रखा हुआ था जिसे भी चोर ले गए। उनके मुताबिक लगभग साढ़े तीन लाख के जेवरात चोरी गए हैं।

भतीजे के शादी में गया था परिवार थो, चोरों ने उडाया सामान

इसी रात चोरों ने संदीप के घर से कुछ दूरी पर स्थित सगे भाई अरूण और वीरेंद्र के घर का भी ताला चटकाकर लगभग 25 हजार का सामान गायब घर दिया। सुबह होने पर जब लोगों ने, दरवाजे का ताला टूटा देखा तब चोरी की जानकारी हुई। यहां के बाद चोरों ने, पास के एक और मकान का ताला चटकाकर लगभग 12 हजार के सामान पर हाथ साफ कर दिया।

बताया गया कि गांव के ही एक लड़के की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसको देखने के लिए परिवार का युवक गया हुआ था। देर रात लौटा तो वह अपने पिता के कमरे में सो गया। बगल वाला कमरा, जिसका दरवाजा खुलता था। वह बाहर से बंद था। सुबह परिवार के लोगों की नींद खुली तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ था तो और सामान गायब था।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story