Sonbhadra News: संदिग्ध हाल में तीन दिन के भीतर नदी में उतराते मिले दो युवकों के शव, मची सनसनी

Sonbhadra News: हिंदुआरी एरिया में महज तीन दिन के भीतर बेलन नदी में दो युवकों की लाश उतराती हालत में पाए जाने से सनसनी फैल गई है। पहली लाश जहां पत्थर से बंधे हालत में हाइवे के पास स्थित बेलन नदी के पुराने पुल के करीब पाई गई थी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 10 Aug 2025 10:16 PM IST
Suspects recently found bodies of two youths floating in river within three days
X

संदिग्ध हाल में तीन दिन के भीतर नदी में उतराते मिले दो युवकों के शव, मची सनसनी (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: सोनभद्र । राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिंदुआरी एरिया में महज तीन दिन के भीतर बेलन नदी में दो युवकों की लाश उतराती हालत में पाए जाने से सनसनी फैल गई है। पहली लाश जहां पत्थर से बंधे हालत में हाइवे के पास स्थित बेलन नदी के पुराने पुल के करीब पाई गई थी। वहीं, रविवार को दूसरी लाश, हिंदुआरी से पांच किमी दूर कतवरियां गांव के पास बेलन नदी में उतराती मिली। यह लाश अर्धनग्न हालत में पाई गई है। पिछले शव को जहां चार से पांच दिन पुराने होने की संभावना जताई गई थी। वहीं, रविवार का पाया गया शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। दोनों लाशें किन हालातों में हिदुआरी एरिया पहुंची, कहीं हत्या कहीं और शव कहीं और फेंकें जाने का तो मामला नहीं, इसको लेकर चर्चाएं जारी थी। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। दोनों शवों की शिनाख्त कराने का प्रयास जारी है।

राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कतवारिया गांव के पास रविवार को दोपहर बाद कुछ ग्रामीण नदी की तरफ गए हुए थे। उनकी नजर नदी में उतराते लगभग 40 वर्र्षीय युवक के शव पर पड़ी तो अवाक रह गए। बताया गया कि शव कतवरिया गांव के पास बेलन नदी के बने पुल के पास अर्धनग्न अवस्था में अटका पड़ा था। शव औंधे मुंह पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को 112 नंबर डायल कर दी। पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

बताते चलें कि इससे पूर्व गत आठ अगस्त यानी शुक्रवार को दोपहर में हिंदुआरी श्मशान घाट के पास भी लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई थी। लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो वह शव मारकीन के कपड़े मे कफ़न से बंधे होने की हालत में दिख रहा था। उसके साथ पत्थर भी बंधे हुए थे। देखने से आशंका जताई जा रही थी कि शव चार से पांच दिन पुराना है। पुलिस का मानना था कि उक्त शव को सांप आदि काटने की दशा में मौत होने पर, नदी में प्रवाहित किया गया था लेकिन बेलन नदी में शव प्रवाहित किए जाने की घटना ही शायद ही सामने आती है। इस कारण जहां, इसको लेकर तरह-तरह की आशंका, चर्चाएं जारी है। वहीं, तीन दिन बाद भी इस शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

कहीं बाडी डंपिंग प्वाइंट तो नहीं बन रही बेलन नदी

बताते चलें कि तीन चार दिन पूर्व मजे की बारिश के चलते, बेलन नदी के किनारों पर बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। चर्चा की जा रही है कि कहीं बेलन में उफान वाली स्थिति का फायदा उठाने के लिए तो शव कहीं से लाकर नहीं फेंक दिए गए। आशंका न हो इसलिए एक शव पर कफन तक बांध दिए गए। सच्चाई क्या है यह तो पुलिस की जांच और शवों की शिनाख्त के बाद ही सामने आएगा लेकिन जिस तरह से महज तीन दिन में हिंदुरिया एरिया में दो शवों के पाए जाने का मामला सामने आया है। इसको देखते हुए, कहीं बेलन नदी को शवों को ठिकाने लगाने का माध्यम यानी बाडी की डंपिंग प्वाइंट तो नही बनाया जा रहा है, इसको लेकर चर्चाएं जारी है। फिलहाल पुलिस, अपने स्तर से मामले की छानबीन और शवों के शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!