TRENDING TAGS :
Sultanpur News: सदर विधायक राजबाबू उपाध्याय पर रंगदारी आरोप में नया मोड़, स्थानीय लोगों का दावा—सड़क काम विवाद को बनाया रंगदारी मामला
Sultanpur News: क्षेत्रीय जनता और स्थानीय लोगों ने बताया कि 5 अगस्त से ही बरौसा पापर घाट पर सिद्धार्थ इंफ्राहाइट कंपनी के वर्कर और मैनेजर कार्य करवा रहे थे।
Sadar MLA News
Sultanpur News: सदर विधायक राजबाबू उपाध्याय पर रंगदारी मांगने के मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। क्षेत्रीय जनता और स्थानीय लोगों ने बताया कि 5 अगस्त से ही बरौसा पापर घाट पर सिद्धार्थ इंफ्राहाइट कंपनी के वर्कर और मैनेजर कार्य करवा रहे थे।जिस दिन विधायक पर रंगदारी मांगने और कार्य में बाधा डालने का आरोप लगा,उसी दिन विधायक चौधरी का पुरवा में किसी की मातमपुर्सी से लौट रहे थे।
लौटते वक्त स्थानीय निवासियों ने उनसे शिकायत की थी कि सड़क का कार्य मानक के अनुसार नहीं हो रहा। इस पर विधायक ने मौके पर मौजूद सिद्धार्थ इंफ्राहाइट कंपनी के मैनेजर को कार्य रोकने के लिए कहा और नियमानुसार सही काम कराने की बात कही।स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी घटना को तोड़-मरोड़ कर रंगदारी का रंग दे दिया गया।
विभागीय अधिकारी का बयान भी स्पष्ट नही एक्सईएन पीडब्ल्यूडी ने बयान से किया किनार
इस पूरे मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है, एक पत्र सामने आया है जो एक्सईएन पीडब्ल्यूडी अरुण कुमार की भूमिका को भी संदिग्ध दर्शा रहा है।एक पत्र 7 अगस्त को कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान को लिखा गया था,जिसमें टेक्निकल मुआयना करने की बात कही गई थी।गौरतलब है कि एक्सईएन अरुण कुमार ने कुछ मीडिया संस्थानों से कहा था कि मौके पर कोई कार्य नहीं हो रहा है,जबकि हकीकत इसके विपरीत थी। लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर खुदाई और गिट्टी डालने का कार्य चल रहा था। जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।
सवाल यह भी उठता है कि जब शासन का स्पष्ट निर्देश है कि बिना शिलान्यास कोई कार्य शुरू नहीं होगा,तो फिर काम कैसे शुरू हुआ। इस पर एक्सईएन ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि ठेकेदार से स्पष्टीकरण मांगा गया है।फिलहाल,इस पूरे प्रकरण में एक्सईएन अरुण कुमार की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है।अब बड़ा सवाल यह है कि क्या किसी साजिश के तहत विधायक राजबाबू उपाध्याय की छवि धूमिल करने की कोशिश हो रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!