Sultanpur News: एंटी करपशन टीम ने दरोगा को दबोचा, गाड़ी छोड़ने की एवज में मांगी थी रिश्वत

Sultanpur News: आरोपी को लेकर एंटी करप्शन की टीम मोतिगरपुर थाने पहुंची जहां दरोगा के विरुद्ध विधिक कार्रवाई यानी एफ आई आर दर्ज की गई।

Taaquweem Fatma
Published on: 11 Aug 2025 8:10 PM IST
Sultanpur News: एंटी करपशन टीम ने दरोगा को दबोचा, गाड़ी छोड़ने की एवज में मांगी थी रिश्वत
X

एंटी करपशन टीम ने दरोगा को दबोचा  (photo: social media )

Sultanpur News: अयोध्या एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को जनपद में बड़ी कार्रवाई करते हुए करौंदीकला थाने के उपनिरीक्षक को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को लेकर एंटी करप्शन की टीम मोतिगरपुर थाने पहुंची जहां दरोगा के विरुद्ध विधिक कार्रवाई यानी एफ आई आर दर्ज की गई। पुलिस विभाग में रिश्वतखोरी का मामला सामने आने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है,सीओ कादीपुर विनय गौतम ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

‎मिली ‎जानकारी के अनुसार, जौनपुर जिले के सरपतहा थाना अंतर्गत ईसापुर निवासी अजय प्रताप सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह की गाड़ी करीब एक माह पूर्व सड़क दुर्घटना में करौंदीकला पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर थाने में खड़ी की गई थी, वाहन रिलीज कराने के लिए अजय ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया, आरोप है कि विवेचक एसआई शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कोर्ट में रिपोर्ट भेजने के बदले अजय से 10 हजार रुपये की मांग की

‎इस पर अजय ने कुछ दिन पूर्व अयोध्या एंटी करप्शन टीम में शिकायत दर्ज कराई,शिकायत के बाद एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने मामले की जांच की, जांच में आरोप सही पाए जाने पर सोमवार को टीम ने पहले डीएम और एसपी को मामले की जानकारी दी और फिर सिविल ड्रेस में करौंदीकला थाने पहुंची।

केमिकल युक्त नोट

एंटी करप्शन टीम द्वारा दिए गए केमिकल युक्त नोट जैसे ही दरोगा ने जेब में रखे, टीम ने तुरंत उन्हें गिरफ्तार कर जेब से नोट बरामद कर लिए। इसके बाद आरोपी को मोतिगरपुर थाने लाया गया, जहां इंस्पेक्टर अनिल सिंह की तहरीर पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है, टीम अब आरोपी दरोगा को गोरखपुर की अदालत में पेश करेगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!