Chandauli News: अवैध वसूली पर पुलिस का शिकंजा, बालू माफिया का सदस्य अखिलेश यादव गिरफ्तार

Chandauli News: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर की गई, जिनका मुख्य उद्देश्य जिले में संगठित अपराध और वसूली गिरोहों पर शिकंजा कसना है।

Sunil Kumar
Published on: 3 Aug 2025 8:07 PM IST (Updated on: 3 Aug 2025 9:14 PM IST)
Police crackdown on illegal extortion, sand mafia member Akhilesh Yadav arrested
X

अवैध वसूली पर पुलिस का शिकंजा, बालू माफिया का सदस्य अखिलेश यादव गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस ने बालू माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो बिहार से आने वाले बालू ट्रकों से अवैध वसूली करता था। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर की गई, जिनका मुख्य उद्देश्य जिले में संगठित अपराध और वसूली गिरोहों पर शिकंजा कसना है।

क्या था पूरा मामला?

यह मामला तब सामने आया जब रणधीर कुमार नामक ट्रक मालिक ने सैयदराजा थाने में शिकायत दर्ज कराई। रणधीर ने बताया कि पिछले तीन महीनों से अखिलेश यादव और उसका भाई पिंटू यादव उसके ट्रकों को जबरन रोककर प्रति ट्रक ₹2000 की वसूली कर रहे थे। वे बालू पास कराने के नाम पर धमकाते थे कि यदि पैसा नहीं दिया गया, तो जान से मार देंगे। कई बार रणधीर ने नकद और ऑनलाइन पैसा भी दिया, लेकिन मांगें बढ़ती ही रहीं। अंततः उसने पुलिस से मदद लेने का निर्णय लिया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

शिकायत मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर व क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार के निर्देशन में, थाना प्रभारी बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी एक ट्रक की राह में खड़ा है। टीम ने 3 अगस्त 2025 को NH-02 हाईवे स्थित बरठी कमरौर ओवरब्रिज के पास से अखिलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी अखिलेश यादव, पुत्र स्वर्गीय सतिराम यादव, निवासी खेदाई नरायनपुर, सैयदराजा है। पुलिस के अनुसार अब इस मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है, और इसके नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।

क्यों है यह कार्रवाई महत्वपूर्ण?

यह गिरफ्तारी अवैध वसूली गिरोहों को स्पष्ट संदेश देती है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। खासकर बालू ट्रांसपोर्टेशन जैसे संवेदनशील क्षेत्र में यह एक साहसिक और प्रभावी पुलिसिया कदम माना जा रहा है। ट्रक मालिकों व चालकों ने पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की है और राहत महसूस की है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!