TRENDING TAGS :
दुर्गा पूजा से पहले सुल्तानपुर में बड़ा पुलिस फेरबदल, 29 दरोगा-49 सिपाहियों की नई तैनाती
Sultanpur News: दुर्गा पूजा से पहले जिले में पुलिस फेरबदल, कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए
SultanpurDurga Puja 2025
Sultanpur News: आगामी दुर्गा पूजा और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत पुलिस लाइन में तैनात 29 उपनिरीक्षकों (दरोगाओं), 27 मुख्य आरक्षियों और 22 आरक्षियों का तबादला किया गया है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल अपनी नवीन तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह जब से जिले की कमान संभाली है, तब से ही वे कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर थानों और चौकियों में बदलाव कर रहे हैं। इसी क्रम में बीती रात 29 उपनिरीक्षकों को जनपद के विभिन्न थानों पर तैनात किया गया।
उपनिरीक्षक जितेंद्र राज को नगर कोतवाली में वरिष्ठ उपनिरीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली नगर रहे रामराज को कोतवाली लम्भुआ का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा उपनिरीक्षक संतोष राय, सुनील कुमार, मेवालाल भारती, नन्दलाल और विनोद मिश्रा सहित कुल 22 अन्य उपनिरीक्षकों को भी अलग-अलग थानों में वरिष्ठ उपनिरीक्षक पद पर तैनात किया गया है।
इसके अतिरिक्त, 27 मुख्य आरक्षियों और 22 आरक्षियों को भी पुलिस लाइन से हटाकर जिले के विभिन्न थानों में नई तैनाती दी गई है।पुलिस अधीक्षक का यह कदम आगामी त्योहारों, विशेषकर दुर्गा पूजा महोत्सव को देखते हुए उठाया गया है। दुर्गा पूजा देश का दूसरा सबसे बड़ा पर्व माना जाता है और इसके दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता होती है। इसी उद्देश्य से कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!