×

Unnao News: फाल्ट ठीक करते समय पोल से गिरकर संविदा कर्मी की हुई थी मौत, विजली विभाग ने की आर्थिक मदद की घोषणा

Unnao News: सुघर लाल ही पूरे परिवार का भरण पोषण करता था। परिवार के सामने भारी आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है। विभाग ने 7.50 लाख रुपए की धनराशि दुर्घटना बीमा योजना के तहत दिए जाएंगे।

Shaban Malik
Published on: 24 Jun 2025 10:36 PM IST
Contract worker dies after falling from pole while repairing fault, electricity department announces financial assistance
X

फाल्ट ठीक करते समय पोल से गिरकर संविदा कर्मी की हुई थी मौत, बिजली विभाग ने की आर्थिक मदद की घोषणा (Photo- Newstrack)

Unnao News: बांगरमऊ क्षेत्र में संविदा कर्मचारी सुघर लाल की ड्यूटी के दौरान पोल से गिरकर मौत हो गयी थी। वह विद्युत उपकेंद्र में फाल्ट सुधारने चढ़े थे। सुघर लाल अपने पीछे पत्नी और छह बच्चों का परिवार छोड़ गए हैं। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। विभाग ने 7.50 लाख की बीमा राशि, पत्नी को 2600 रुपये मासिक पेंशन और बच्चों को 600 रुपये प्रति माह शिक्षा सहायता देने की घोषणा की है। अधिशासी अभियंता राजनाथ यादव ने आश्वासन दिया कि विभाग परिवार के साथ हर संभव खड़ा रहेगा। परिवार ने इस सहयोग पर संतोष जताया है।

पोल से नीचे गिरकर संविदा कर्मचारी की हुई थी मौत

रविवार को दोपहर बांगरमऊ क्षेत्र के बाई पास के निकट स्थित विद्युत उपकेंद्र में फाल्ट ठीक करते समय पोल से नीचे गिरकर एक संविदा कर्मचारी की मौत हो गई थी। विभाग ने परिवार की आर्थिक मदद करने की घोषणा की है। जिसपर परिवार ने संतोष व्यक्त किया है।

बताते चलें कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगटापुर निवासी संविदा कर्मचारी सुघर लाल की रविवार की दोपहर उस समय मौत हो गई थी जब वह विद्युत उपकेंद्र परिसर के पोल पर चढ़कर फाल्ट ठीक करते समय नीचे गिर गया था। उसके परिवार में पत्नी कुसुमा के साथ ही 6 बच्चे हैं। सबसे बड़ी पुत्री सलोनी 18 वर्ष की है जिसकी उम्र शादी के करीब है। दूसरी पुत्री छवि 16, तीसरी पुत्री रिया 14, पुत्र अर्पित 11 तथा जुड़वां पुत्र हर्ष और पुत्री दिव्यांशी 2 वर्ष के हैं।


परिवार के सामने भारी आर्थिक संकट, विभाग ने बढ़ाया मदद का हाथ

सुघर लाल ही पूरे परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत से परिवार के सामने भारी आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है। जिसे ध्यान में रखते हुए विभाग ने 7.50 लाख रुपए की धनराशि दुर्घटना बीमा योजना के तहत दिए जाएंगे। इसके अलावा 2600 रुपये प्रति माह पत्नी को पेंशन के रूप में दिए जाएंगे। इसके साथ ही 25 वर्ष तक बच्चों की पढ़ाई हेतु 600 रुपये प्रति माह प्रदान किए जाएंगे। जिसपर परिवार ने संतोष व्यक्त किया है।

अधिशासी अभियंता राजनाथ यादव और ग्राम प्रधान अमरेश पटेल ने बताया कि सूघर लाल का परिवार आर्थिक संकट से जूझने लगा है। परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए विभाग ने हर संभव मदद करने का निर्णय लिया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story