TRENDING TAGS :
Unnao News: उन्नाव में पुलिस मुठभेड़, एक लुटेरे के पैर मे लगी गोली, 19 मई को हुई थी लूट
Unnao News: इस मुठभेड़ में पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से दो कुख्यात बदमाश कानून के शिकंजे में आ गए हैं। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।
Unnao News: उन्नाव जिले के अजगैन थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी दीपक भूकर के नेतृत्व में पुलिस ने बीती 19 मई को हुई लूट के तीन आरोपियों को पकड़ने के लिए बड़ी कार्यवाही की। बुधवार, 22 मई की रात करीब 10 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट के तीन आरोपी फिर से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं।
सूचना मिलते ही अजगैन पुलिस, स्वॉट और सर्विलांस टीम के साथ मौके पर रवाना हुई और बाबा ढाबा के पीछे भजनखेड़ा गांव जाने वाली सड़क पर घेराबंदी कर दी गई। पुलिस के पहुंचते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश गोविंद के पैर में गोली लग गई। घायल गोविंद को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मौके से पुलिस ने दूसरे आरोपी शमीम हुसैन को भी दबोच लिया, जबकि तीसरा आरोपी सुभाष अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। फरार आरोपी की तलाश जारी है।गिरफ्तार आरोपी गोविंद लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके का निवासी है, जबकि शमीम हुसैन मीना बेकरी चौराहा, बाजारखाला लखनऊ का रहने वाला है।
इनके पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, लूट का बैग और वारदात में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद की है। इस मुठभेड़ में पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से दो कुख्यात बदमाश कानून के शिकंजे में आ गए हैं। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके अन्य आपराधिक नेटवर्क का भी खुलासा हो सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!