TRENDING TAGS :
Unnao News: "उन्नाव में दूसरे बड़े मंगलवार की धूम: श्रद्धा, सेवा और समर्पण का संगम" जगह-जगह भंडारे का आयोजन।
Unnao News: उन्नाव मे दूसरे बड़े मंगलवार को आस्था और सेवा का अद्भुत संगम देखने देखने को मिला। उन्नाव शहर की गलियों से लेकर प्रमुख चौराहों तक आज का दिन किसी पर्व से कम नहीं रहा।
Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव मे दूसरे बड़े मंगलवार को आस्था और सेवा का अद्भुत संगम देखने देखने को मिला। उन्नाव शहर की गलियों से लेकर प्रमुख चौराहों तक आज का दिन किसी पर्व से कम नहीं रहा। हनुमान जी के भक्तों की भारी भीड़ ने मंदिरों की ओर रुख किया। बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, हरदोई पुल और शुक्लागंज जैसे इलाकों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिरों के प्रांगण में गूंजती भजन-कीर्तन की धुनों ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालु परिवार और समाज की खुशहाली के लिए पूजा-अर्चना करते नजर आए।
श्रद्धा के साथ-साथ सेवा का भी सुंदर दृश्य उन्नाव में देखने को मिला। शहर के कोने-कोने में भंडारे लगाए गए, जहां भक्तों को प्रसाद स्वरूप पूड़ी-सब्जी वितरित की गई। पुलिस लाइन परिसर में विशेष भंडारे का आयोजन हुआ, जहां खुद पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने श्रद्धालुओं को अपने हाथों से प्रसाद परोसा। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ने और भाईचारे को मजबूत करने का कार्य करते हैं।शहर में भीड़ को देखते हुए पुलिस बल हर प्रमुख स्थान पर मुस्तैद रहा। ट्रैफिक व्यवस्था को भी विशेष रूप से संभाला गया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। तो इस तरह उन्नाव ने एक बार फिर साबित किया कि जब आस्था और सेवा एक साथ चलें, तो हर आयोजन एक प्रेरणा बन जाता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge