Unnao News: लोक नगर मार्ग के शिलान्यास से 21 करोड़ की नगर कार्ययोजना के कार्य प्रारंभ

Unnao News: नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता भानू मिश्रा व नि. भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने किया लोकनगर मार्ग का भूमि पूजन 72 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित छोटा चौराहा लोक नगर रेलवे क्रासिग का काम कराया गया शुरू

Shaban Malik
Published on: 18 May 2025 6:47 PM IST
Unnao News: लोक नगर मार्ग के शिलान्यास से 21 करोड़ की नगर कार्ययोजना के कार्य प्रारंभ
X

Unnao News: अभी हाल ही में नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में जर्जर सड़कों की मरम्मत और नव निर्माण, जल निकासी, नाली आदि के निर्माण के कार्यों को शामिल करते हुए तैयार की गई 21 करोड़ रुपये की नगर कार्ययोजना का काम रविवार से शुरू हो गया। नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता भानू मिश्रा और निवर्तमान भारतीय जनता युवा मोर्च जिलाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने संयुक्त रूप से लोक नगर क्रासिंग मार्ग पर भूमि पूजन व शिलान्यास के साथ इसका शुभारंभ किया।

करीब एक माह पूर्व नगर पालिका परिषद ने शहर में विकास कार्यों के लिए 21 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार की थी। जिसमें 200 से अधिक मार्गों के निर्माण व मरम्मत के अलावा नाली निर्माण आदि कार्य शामिल थे। खास बात है कि इनमें से अधिकांश मार्ग इतने जर्जर थे जिनपर चलना मुश्किल था। या फिर अभी मार्ग का निर्माण ही न होने से लोगों को पैदल चलने तक में समस्या हो रही थी। इसी को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता भानू मिश्रा व बोर्ड सदस्य भी 32 वार्डों के सभासद गणों की तरफ से दिए गए प्रस्तावों को इस कार्ययोजना में शामिल किया गया। रविवार को लोक नगर रेलवे क्रासिंग के निकट इन्हीं कार्यों को ध्यान में रखते हुए नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम हुआ।

इसी कार्ययोजना में करीब 72 लाख रुपये से स्वीकृत 425 मीटर इंटरलाकिंग रोड मार्ग शामिल था। उक्त मार्ग काफी समय से अत्यंत जर्जर है। जिसका निर्माण छोटा चौराहा से लोक नगर रेलवे क्रासिंग तक होना है। मार्ग का औपचारिक निर्माण शुरू कराने से पहले नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता भानू मिश्रा व प्रवीण मिश्रा ने भूमि पूजन के साथ शिलान्यास किया। इस मौके पर भारी भीड़ मौजूद रही। ़इससे पहले स्थानीय लोगों ने शक्ति तालाब मोड़, छोटा चौराहा मोड़, संतोषी माता मंदिर के पास, दिव्यांशी हास्पिटल के पास पालिका अध्यक्ष का स्वागत किया।

नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नगर का विकास कराने के साथ ही उसे साफ सुंदर और स्वच्छ रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए नागरिक सहयोग पहली सीढ़ी है। बिना उसके कोई भी काम संभव नहीं हो सकता है। नगर पालिका सड़कों, पार्क आदि के माध्यम से नगर का विकास कराता रहेगा। हमारा वादा है। लेकिन नागरिकों को भी इसे स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हमारा सहयोग करना होगा। उन्होंने लोगों को कूड़ा डस्टिगन और कूड़ा गाड़ी में ही फेंकने और पालीथिन के प्रयोग न करने की अपील लोगों से की। उन्होंने कहा कि आप की थोड़ी सी जागरूकता और सजगता नगर को स्वच्छता के मापदंड पर खरा ही नहीं उतारेगी। बल्कि शहर को सुंदर भी कर देगी। इस मौके पर

क्षेत्रीय सभासद जवाहरनगर निशेष जायसवाल ने सभी का अभार व्यक्त किया। इस मौके पर गांधी नगर सभासद दीपक दीक्षित मोनू, सिंगरौसी सभासद शिव वरन कुशवाहा, पूर्व सभासद लोकनगर रामनरेश, अनिल सिंह, जेके मिश्रा, जीएस मिश्रा, केके वर्मा, गजेंद्र सिंह, अतुल गुप्ता, पप्पी, रेनू, सैफ, रजनी, गीता, नीरजा, बच्चा, सुभाष श्रीवास्तव, शरद तिवारी ,सुनील तिवारी,कुलदीप चौहान ,अमित चौहान,मोहित शुक्ला,दुर्गेश शुक्ला,सूरज भदौरिया,राजन चौहान,सावन सिंह,रवि सिंह आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!