Unnao News: उन्नाव मे निकाली गयी सिंदूर यात्रा: वीरता को नमन, बहनों का सम्मान, हाथों में झंडा और पोस्टर

Unnao News: "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता के उपरांत, हमारे वीर जवानों के अद्वितीय शौर्य और पराक्रम को सम्मानित करने हेतु, उन्नाव जनपद के रामलीला मैदान से एक भव्य सिंदूर यात्रा का आयोजन किया गया।

Shaban Malik
Published on: 18 May 2025 8:57 PM IST
Unnao News
X

Unnao Sindoor Yatra News (Social Media)

Unnao News: आज हम एक ऐसे ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन रहे हैं, जहाँ मातृशक्ति ने अपने सिन्दूर के सम्मान के लिए एक गर्वपूर्ण संदेश दिया है। "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता के उपरांत, हमारे वीर जवानों के अद्वितीय शौर्य और पराक्रम को सम्मानित करने हेतु, उन्नाव जनपद के रामलीला मैदान से एक भव्य सिंदूर यात्रा का आयोजन किया गया।

इस पावन अवसर की शुरुआत भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष साधना दीक्षित के नेतृत्व में हुई, जिन्होंने मातृशक्ति के सम्मान और सैन्य बलों के गौरव को एक मंच पर समर्पित किया। यह यात्रा केवल एक शोभायात्रा नहीं, बल्कि यह उस चेतना का प्रतीक है जो हर भारतवासी के मन में अपने वीर जवानों के प्रति सम्मान और गर्व का संचार करती है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं प्रीति सिंह जी अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, न्यायपीठ, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को नई ऊंचाइयाँ दीं। विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित थीं अनुराधा सिंह क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी और सुरुचि अग्रिहोत्री जिनकी प्रेरणादायी मौजूदगी ने बहनों को आत्मबल और हौसले से ओतप्रोत किया।

इस अवसर पर शहनाज़, ललिता मिश्रा, ममता द्विवेदी, दिव्या, ममता सिंह, प्रीति शर्मा, शोभा समेत अनेकों बहनों की गरिमामयी भागीदारी रही, जिन्होंने सिंदूर यात्रा को एक जनआंदोलन का स्वरूप प्रदान किया। यह यात्रा केवल सम्मान का उत्सव नहीं, बल्कि उस आत्मगौरव की पुनर्स्थापना है, जो हमारे देश की बेटियाँ और बहनें हर कदम पर करती हैं।

शिक्षकों का समाज के प्रति संकल्प: 206वां रक्तदान शिविर

Unnao News : उन्नाव में सामाजिक सरोकारों की मिसाल पेश करते हुए संकल्प सेवा समिति एवं उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, उन्नाव के संयुक्त तत्वावधान में चंद्रलोक गार्डन में 206वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में बेसिक शिक्षा विभाग के 50 से अधिक शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी कर यह सिद्ध किया कि शिक्षक न केवल ज्ञानदाता हैं, बल्कि समाज के सच्चे हितैषी भी हैं।

शिविर के मुख्य अतिथियों में सदर विधायक पंकज गुप्ता, स्नातक खंड विधायक अरुण पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष सचिव विंदा प्रसाद शास्त्री, जिला विद्यालय निरीक्षक एस.पी. सिंह तथा खंड शिक्षा अधिकारी मुनीन्द्र कुमार शामिल रहे। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और ऐसे आयोजनों को समाज के लिए आवश्यक बताया।


संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार कनौजिया ने रक्तदान को "जीवन का सर्वोत्तम उपहार" बताया और सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया। जिलाध्यक्ष कृष्ण शंकर मिश्र ने इसे "शिक्षक का सामाजिक उत्तरदायित्व" बताया और कहा कि ऐसे शिविरों से शिक्षक की छवि समाज में और सशक्त होती है। इस दौरान संगठन के प्रांतीय मंत्री अक्षय कटियार ने सदर विधायक से शिक्षकों को रक्तदान के दिन विशेष अवकाश देने का अनुरोध किया, जिस पर विधायक ने शासन स्तर से कार्रवाई का आश्वासन दिया।

संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों में भय को दूर करना आवश्यक है, और ऐसे शिविर जागरूकता लाने का माध्यम बनते हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की टीम के निर्देशन में रक्तदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई। आयोजन में विशेष योगदान देने वाले पदाधिकारियों को प्रशंसा पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story