×

Unnao News : तेज रफ्तार का कहर: उन्नाव में डंपर ने छीनी पिता-बेटे की जिंदगी... माँ ट्रामा सेंटर रेफर, 6 घायको को इलाज जारी।

Unnao News: बिल्लेश्वर मंदिर के पास डंपर, ट्रैक्टर-ट्राली, बाइक और ई-रिक्शा के बीच हुई भीषण टक्कर ने दो जिंदगियां छीन लीं और कई लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Shaban Malik
Published on: 18 Jun 2025 2:56 PM IST
Unnao News : तेज रफ्तार का कहर: उन्नाव में डंपर ने छीनी पिता-बेटे की जिंदगी... माँ ट्रामा सेंटर रेफर, 6 घायको को इलाज जारी।
X

Unnao Accident News

Unnao News : उत्तर प्रदेश मे उन्नाव जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही ने बुधवार को एक दर्दनाक हादसे को अंजाम दिया। बिल्लेश्वर मंदिर के पास डंपर, ट्रैक्टर-ट्राली, बाइक और ई-रिक्शा के बीच हुई भीषण टक्कर ने दो जिंदगियां छीन लीं और कई लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार डंपर ने सबसे पहले एक ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर-ट्राली क्षतिग्रस्त हो गई और डंपर अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से टकरा गया। बाइक पर सवार थे आशीष, उनकी पत्नी ममता और 12 वर्षीय बेटा अंशुमान टक्कर के बाद तीनों सड़क पर जा गिरे।

पिता की मौके पर मौत हो गयी बेटे की जिला अस्पताल मे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया माँ को सीएचसी से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इस दौरान एक ई-रिक्शा भी डंपर की चपेट में आ गया, जिसमें छह सवारियां थीं जिनको सीएचसी मे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भर्ती कराया गया हैं जिनका इलाज चल रहा हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुरवा चेयरमैन रेनू गुप्ता, एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव, सीओ अजय सिंह और नायब तहसीलदार आशुतोष पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।डॉक्टरों ने बाइक सवार आशीष को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी ममता को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जबकि बेटे अंशुमान ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ई-रिक्शा चालक अमन अवस्थी को भी गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य सवारियों का इलाज सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राली और डंपर चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर लिए हैं और फरार चालकों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुरवा कोतवाली प्रभारी अमरनाथ सिंह के अनुसार, यह हादसा प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा है। डंपर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है और सभी जरूरी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story