×

Unnao News: नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता भानू मिश्रा ने पीडी नगर में नवनिर्मित सड़को का किया उद्घाटन, कहा- 'उन्नाव को अगड़ी पंक्ति में लाने का है संकल्प'

Unnao News: नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता भानू मिश्रा ने कहा कि 'जब उन्नाव की जनता ने मुझे जनसेवा का दायित्व सौंपा तो हमने सड़क , स्वच्छता समेत जनहित के सभी आयामों में उन्नाव को अगड़ी पंक्ति में लाने का संकल्प लिया।'

Shaban Malik
Published on: 16 Jun 2025 5:32 PM IST
Municipal Corporation Chairperson Shweta Bhanu Mishra inaugurates newly constructed road in PD Nagar
X

नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता भानू मिश्रा ने पीडी नगर में नवनिर्मित सड़को का किया उद्घाटन (Photo- Newstrack)

Unnao News: नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता भानू मिश्रा द्वारा वार्ड सं 18 पी.डी.नगर में क्रमशः सेंट लॉरेंस स्कूल गेट नं.3 के आगे चौराहे की तरफ अवशेष इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य , "आलोक मिश्रा जी के घर से तिराहे स्थित डॉ. मजूमदार जी के क्लिनिक होते हुए निराला नगर की तरफ" इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य एवं पी.डी.नगर सेक्टर डी में मानव उत्थान सेवा समिति आश्रम वाली गली में "सुनील कुमार पुत्र महेश प्रसाद जी के घर से राम खिलावन जी के मकान तक नाली एवं इंटरलॉक सड़क" निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया । उन्होंने कहा कि जनता ने हमें जो जिम्मेदारी सौंपी है हम उसे निभाने के लिए दिन रात प्रयत्नशील हैं।"

उन्नाव को अगड़ी पंक्ति में लाने का संकल्प

उन्होंने बताया कि 'उन्नाव नगर पालिका के पिछले कार्यकाल में विकास की दिशा में कोई प्रयास नही किए गए । जब उन्नाव की जनता ने मुझे जनसेवा का दायित्व सौंपा तो हमने सड़क , स्वच्छता समेत जनहित के सभी आयामों में उन्नाव को अगड़ी पंक्ति में लाने का संकल्प लिया ।'

'पिछले कुछ समय में हमने बड़े स्तर पर सड़कों का निर्माण कर जनमानस के आवागमन को सुगम बनाने का प्रयास किया है । इसी क्रम में पीडी नगर क्षेत्र में नवनिर्मित सड़कों को सम्मानित क्षेत्रवासीयों को समर्पित करते हुए प्रत्येक सड़क के अतिशीघ्र निर्माण का निश्चय करते हैं ।'

कार्यक्रम में उपस्थित रहे

कार्यक्रम में गांधी नगर सभासद दीपक दीक्षित मोनू ,एबी नगर उत्तरी सभासद प्रतिनिधि मनीष शुक्ला ,गुड़िया चौहान ,दीपिका पाण्डेय ,नीतू त्रिपाठी ,सीमा पटेल ,दीपा मिश्रा ,सुधा शुक्ला ,दादा झब्बर ,ज्ञान शुक्ला ,विवेक तिवारी ,अजय मिश्रा ,संतोष यादव सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story