×

Unnao News: उन्नाव में दबंगों का कहर, किसानों का फूटा गुस्सा- तहसील का किया घेराव, एसडीएम ने दिया न्याय का भरोसा

Unnao News: किसान सीधे एसडीएम के कमरे में पहुँच गए और न्याय की गुहार लगाने लगे। मौजूदा एसडीएम शुभम यादव ने किसानों को निष्पक्ष जांच और न्याय का भरोसा दिलाया है।

Shaban Malik
Published on: 13 Jun 2025 6:02 PM IST
Unnao News: उन्नाव में दबंगों का कहर, किसानों का फूटा गुस्सा- तहसील का किया घेराव, एसडीएम ने दिया न्याय का भरोसा
X

उन्नाव में दबंगों का कहर, किसानों का फूटा गुस्सा   (photo: social media )

Unnao News : उन्नाव जिले के बांगरमऊ तहसील क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ शादीपुर और अलौला खेड़ा गाँव के सैकड़ों किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है। किसानों का आरोप है कि दबंगों द्वारा उनकी भूमिधरी जमीन पर जबरन चकमार्ग निकाला जा रहा है, जबकि सरकारी नक्शों में उस जगह कोई चकरोड दर्ज नहीं है।

किसानों का आक्रोश इस कदर बढ़ गया कि सैकड़ों की संख्या में किसान तहसील बांगरमऊ पहुँच गए और एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया। किसान सीधे एसडीएम के कमरे में पहुँच गए और न्याय की गुहार लगाने लगे। मौजूदा एसडीएम शुभम यादव ने किसानों को निष्पक्ष जांच और न्याय का भरोसा दिलाया है।

दबंगों ने जबरदस्ती उनकी 20 साल पुरानी नींव तक तोड़ दी

ग्रामीणों जमील हसन, वीर बहादुर, सत्यम सिंह, वीरपाल, सुरेंद्र, और रमेश सहित अन्य ने बताया कि दबंगों ने जबरदस्ती उनकी 20 साल पुरानी नींव तक तोड़ दी है। यह विवादित चकमार्ग नहर पुल तक जाने वाले मार्ग के बीच उनकी भूमियों से होकर निकाला जा रहा है।

किसानों का यह भी आरोप है कि लेखपाल और पुलिस ने शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि दबंगों से मिलीभगत कर मोटी रकम हड़पी गई है। तीन साल पहले भी इसी तरह का मामला सामने आया था, तब एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने कार्य रुकवा दिया था और किसानों को न्याय दिलाया था।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story