TRENDING TAGS :
Unnao News: आम मंडी बनी आमजन की मुसीबत, जाम में फंसी एम्बुलेंस
Unnao News: आसपास के दर्जनों गांवों से सैकड़ों किसान ट्रैक्टर-ट्राली, ई-रिक्शा, पिकअप और लोडर में आम भरकर मंडी में पहुंचते हैं और अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर देते हैं।
Unnao road jam (PHOTO: SOCIAL MEDIA )
Unnao News: उन्नाव जिले के आसीवन थाना क्षेत्र स्थित मियागंज चौराहे पर सोमवार की सुबह से आम मंडियों के कारण भारी जाम लग गया। चारों ओर से आने-जाने वाले मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान एक एम्बुलेंस भी जाम में फंस गई, जो मियागंज स्वास्थ्य केंद्र की ओर जा रही थी।
मियागंज चौराहे से लेकर हैदराबाद कस्बे तक आधा दर्जन से अधिक अस्थायी आम मंडियां संचालित हैं। यहां आसपास के दर्जनों गांवों से सैकड़ों किसान ट्रैक्टर-ट्राली, ई-रिक्शा, पिकअप और लोडर में आम भरकर मंडी में पहुंचते हैं और अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर देते हैं। इसके अलावा, कई किसान सड़क पर ही कैरेट लगाकर आम बेचने लगते हैं, जिससे चारों ओर रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो जाता है।
सुबह सात बजे से शुरू हुआ जाम लगभग ग्यारह बजे तक रहा
स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि सुबह सात बजे से शुरू हुआ जाम लगभग ग्यारह बजे तक जारी रहा। जाम की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद चार घंटे में यातायात बहाल करा सकी।
सड़क किनारे खड़े वाहनों का चालान
थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि आगे से अवैध रूप से सड़क किनारे खड़े वाहनों का चालान किया जाएगा। साथ ही, किसानों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे मंडी परिसर के भीतर ही आम बेचें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में आम जनता को परेशानी नहीं होने दी जाएगी और जाम से निपटने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!