Unnao News: उन्नाव में दो महिलाओं से लूट, केमिकल छिड़ककर जेवर और नकदी ले उड़े बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी

Unnao News: केमिकल का असर ऐसा हुआ कि महिलाएं मानसिक रूप से अस्थिर हो गईं और अपनी सुध-बुध खो बैठीं। इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने महिलाओं से लाखों के गहने और नकदी लूट ली।

Shaban Malik
Published on: 19 May 2025 8:04 PM IST
Miscreant who sprayed chemicals and looted jewelry and cash from two women, accused caught on CCTV
X

केमिकल छिड़ककर दो महिलाओं से जेवर और नकदी लूट ले लिया बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी (Photo- Social Media)

Unnao News: उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव मे शहर के मोतीनगर इलाके में दो महिलाओं को केमिकल छिड़ककर लूट लिया गया। घटना 14 मई की शाम की है, जब उर्मिला और पुष्पा नाम की दो महिलाएं अपने रिश्तेदार के घर जा रही थीं। इसी दौरान रास्ते में उन्हें दो अज्ञात युवकों ने रोका और रास्ता पूछने के बहाने बातचीत में उलझा लिया।

बातचीत के दौरान बदमाशों ने दोनों महिलाओं पर एक संदिग्ध रसायन छिड़क दिया। केमिकल का असर ऐसा हुआ कि महिलाएं मानसिक रूप से अस्थिर हो गईं और अपनी सुध-बुध खो बैठीं। इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने महिलाओं से लाखों के गहने और नकदी लूट ली।

पीड़ित महिला ने बताया

पीड़िता उर्मिला के मुताबिक, उनके सोने की बुंदे, गले की जंजीर, चांदी की अंगूठी और 1500 रुपये कैश लूट लिए गए। वहीं पुष्पा के कान के झाला और गले की सोने की जंजीर, जिसका वजन करीब 11 ग्राम था, बदमाश ले उड़े। होश आने के बाद दोनों महिलाएं किसी तरह घर पहुंचीं और डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन लुटेरे हाथ नहीं लगे।

फिलहाल इस मामले में कोतवाली उन्नाव में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सोमवार को पीड़िताएं एसपी ऑफिस पहुंचीं और जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने की मांग की।कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह के अनुसार, घटनास्थल के पास स्थित साहिल ज्वैलर्स की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों संदिग्धों की तस्वीरें कैद हुई हैं। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story