TRENDING TAGS :
Unnao News: खोखापुर और लगलेसरा पंचायतें बनीं मिसाल, पीएम करेंगे संवाद
Unnao News: उन्नाव की खोखापुर और लगलेसरा पंचायतें ‘मॉडल यूथ ग्राम सभा’ अभियान में चयनित, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द करेंगे संवाद, अभिज्ञान तिवारी का नवाचार सराहा गया।
खोखापुर और लगलेसरा पंचायतें बनीं मिसाल, पीएम करेंगे संवाद (Photo- Newstrack)
Unnao News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी अभियान “मॉडल यूथ ग्राम सभा” के शुभारंभ के लिए उन्नाव जिले की दो ग्राम पंचायतों का चयन देशभर की 200 चयनित पंचायतों में हुआ है। इनमें सफीपुर विकास खंड की खोखापुर ग्राम पंचायत और मियागंज विकास खंड की लगलेसरा ग्राम पंचायत शामिल हैं।
प्रधान अभिज्ञान तिवारी ने लिया था संकल्प
खोखापुर ग्राम पंचायत के प्रधान अभिज्ञान तिवारी को यह गौरव उनके उत्कृष्ट विकास कार्यों के कारण मिला है। अभिज्ञान तिवारी ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से छात्र राजनीति की शुरुआत की थी और वर्ष 2021 में पिता के निधन के बाद ग्राम पंचायत चुनाव जीतकर ग्राम प्रधान बने। पदभार संभालते ही उन्होंने गांव के सर्वांगीण विकास को अपना संकल्प बनाया।
उनके नेतृत्व में गांव में स्वच्छता अभियान,पेयजल व्यवस्था, सड़क निर्माण,जल संरक्षण,सामुदायिक भवन निर्माण, और वृक्षारोपण जैसे कार्य तेजी से पूरे किए गए। युवाओं के सशक्तिकरण के लिए उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिताएं, रोजगार प्रशिक्षण शिविर और स्वावलंबन मिशन जैसे कार्यक्रम शुरू किए, जिससे गांव के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ।
प्रधानों से सीधा संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीघ्र ही चयनित ग्राम पंचायतों के प्रधानों से सीधा संवाद करेंगे। यह संवाद न केवल ग्राम प्रधानों के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा, बल्कि जिले की अन्य पंचायतों को भी प्रेरणा देगा कि वे जनकल्याणकारी योजनाओं को उसी समर्पण से लागू करें।
सफीपुर की बीडीओ श्वेता त्रिपाठी ने बताया कि जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानों की नियमित समीक्षा की जा रही है और बेहतर प्रदर्शन करने वालों को विभाग की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत सदस्यों और ग्रामीणों ने अभिज्ञान तिवारी को इस राष्ट्रीय उपलब्धि के लिए बधाई दी है। खोखापुर ग्राम पंचायत अब “मॉडल यूथ ग्राम सभा” के रूप में देशभर के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बनकर उभर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



