Unnao News: नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता भानू मिश्रा ने किया नव-निर्मित सड़कों का लोकार्पण, जनता को समर्पित किए विकास कार्य

Unnao News: नगर के विभिन्न वार्डों में निर्मित इंटरलॉकिंग सड़कों और नालियों का विधिवत लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया। यह आयोजन क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Shaban Malik
Published on: 28 Jun 2025 8:24 PM IST
Municipality Chairperson Shweta Bhanu Mishra inaugurates newly constructed roads
X

नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता भानू मिश्रा ने किया नव-निर्मित सड़कों का लोकार्पण (Photo- Newstrack)

Unnao News: नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा श्वेता भानू मिश्रा ने शुक्रवार को नगर के विभिन्न वार्डों में निर्मित इंटरलॉकिंग सड़कों और नालियों का विधिवत लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया। यह आयोजन क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड नं. 13 लोकनगर में गोपाल मिश्रा के मकान से जेडी पैलेस तक और संतोष सिंह के मकान से सुखदेव आटा चक्की तक निर्मित नाली एवं इंटरलॉक सड़कों का उद्घाटन किया गया। इसी तरह वार्ड नं. 5 दरियाई खेड़ा में विकास जी के घर से अचल गौड़ के घर तक तथा वार्ड नं. 22 में मनोज तिवारी से अशोक सविता के मकान तक बनी सड़कों का लोकार्पण भी किया गया।

क्षेत्रवासियों के सहयोग और विश्वास का मिला साथ

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा ने कहा, “हमने पिछले दो वर्षों में सड़क, जल, प्रकाश और सौंदर्यीकरण जैसे मूलभूत कार्यों में सुधार लाने के लिए यथासंभव प्रयास किए हैं। आज धरातल पर जो बदलाव दिख रहे हैं, वह क्षेत्रवासियों के सहयोग और विश्वास का ही परिणाम हैं। हमारा संकल्प है कि निकट भविष्य में भी इसी तरह पारदर्शी और जनहितकारी विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि उन्नाव के समग्र विकास के लिए शासन की योजनाओं को स्थानीय स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है, और नगरवासियों की ज़रूरतों के अनुसार योजनाएं बनाई जा रही हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे लोग

लोकार्पण समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से लोकनगर सभासद ओमेंद्र प्रताप सिंह, सुरेंद्र अवस्थी, गोपाल मिश्रा, विजय द्विवेदी, जयशंकर, प्रवीण गौड़, शरद गौड़, शिवबालक शर्मा, ललित सिंह, अमित त्रिवेदी, नीलम गौड़, अमिता गौड़, जया त्रिवेदी समेत अन्य समाजसेवियों और क्षेत्रीय जनता ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!