TRENDING TAGS :
Unnao News: पूजा पाल के निष्कासन पर साक्षी महाराज का वार- PDA का यही एजेंडा,पिछड़ों को मार-मार कर बाहर निकाल दो।
Unnao News: पूजा पाल के निष्कासन पर साक्षी महाराज का वार- PDA का यही एजेंडा,पिछड़ों को मार-मार कर बाहर निकाल दो (Photo- Newstrack)
Unnao News: उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। समाजवादी पार्टी से विधायक रही पूजा पाल के निष्कासन पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने बड़ा बयान देते हुए विपक्ष पर सीधा हमला बोला है।
साक्षी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक मजबूत "ब्रांड" बन चुके हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया में एक "वैश्विक ब्रांड" के रूप में पहचाने जाते हैं। उनका कहना है कि सीएम और पीएम दोनों का ऐसा व्यक्तित्व और कार्यशैली है कि विरोधी भी सहजता से उनकी प्रशंसा करने पर मजबूर हो जाते हैं।
साक्षी महाराज ने कहा-
पूजा पाल के निष्कासन को लेकर साक्षी महाराज ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा अगर अखिलेश यादव या उनकी पार्टी ने पूजा पाल को निकाला है, तो मुझे लगता है कि PDA का यही एजेंडा है कि पिछड़ों को मार-मार कर बाहर निकाल दो।
सांसद का यह बयान ऐसे समय आया है जब यूपी में विपक्षी खेमे में हलचल मची हुई है और PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की राजनीति पर लगातार चर्चाएं हो रही हैं। पूजा पाल, जो अपने क्षेत्र में प्रभावशाली छवि रखती हैं, उनके निष्कासन को लेकर अब राजनीतिक माहौल गरमा गया है।
बीजेपी की तरफ से आई यह तीखी प्रतिक्रिया इस बात का संकेत है कि पार्टी समाजवादी पार्टी के इस कदम को चुनावी मुद्दा बनाने से पीछे नहीं हटेगी। वहीं, सपा की ओर से अब तक इस आरोप पर कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
यूपी की राजनीति में पूजा पाल प्रकरण अब केवल एक संगठनात्मक कार्रवाई नहीं, बल्कि राजनीतिक रणनीति और जातीय समीकरण का हिस्सा बन चुका है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा और गरमाने के आसार हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!