TRENDING TAGS :
Unnao News : तिरंगा यात्रा में गूंजा सेना का शौर्य, विधायक आशुतोष शुक्ला ने मनाया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न
Unnao News : यात्रा प्रारंभ होने से पहले ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले में बलिदान हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। विधायक आशुतोष शुक्ला ने कहा कि जब भी कोई दुश्मन देश भारत की ओर गलत नजर डालेगा, हमारी सेना उसे मुंहतोड़ जवाब देगी।
Tiranga Yatra (photo: social media )
Unnao News: पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देशभर में उत्साह का माहौल है। इसी कड़ी में भगवंतनगर कस्बे में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसका नेतृत्व क्षेत्रीय विधायक आशुतोष शुक्ला ने किया।
यात्रा की शुरुआत फूलमती मंदिर से हुई, जो बस स्टेशन होते हुए कस्बे तक निकाली गई। यात्रा में सैकड़ों देशभक्तों ने भाग लिया और हाथों में तिरंगा लेकर ‘भारत माता की जय’ और ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ के गगनभेदी नारे लगाए। पूरे कस्बे का वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।
वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि
यात्रा प्रारंभ होने से पहले ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले में बलिदान हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। विधायक आशुतोष शुक्ला ने कहा कि जब भी कोई दुश्मन देश भारत की ओर गलत नजर डालेगा, हमारी सेना उसे मुंहतोड़ जवाब देगी। नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष शुक्ला ने कहा, "हमें अपनी तीनों सेनाओं पर गर्व है।"
इस तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से रिंकू शुक्ला, महेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष आशीष बाबा लोधी, धीरज शुक्ला, रमा गुप्ता, विवेक सैनी, समीर शुक्ला, योगेश बाजपेयी, महेश गुप्ता, बैजनाथ सिंह, मुन्ना सिंह, जितेंद्र पटेल दीक्षित, अर्जुन लोधी सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!