Unnao News: "इंस्टा क्वीन की दरियादिली", इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर बताई एक गुमशुदा बच्ची को परिजनों से मिलाने की कहानी

Unnao News: इंस्टा क्वीन से किशोरी ने बताया कि वह अपने परिवार से बिछड़ गई है, लेकिन वह यह स्पष्ट नहीं बता पा रही थी कि उसका घर कहां है।

Shaban Malik
Published on: 16 July 2025 7:42 AM IST
Unnao News: इंस्टा क्वीन की दरियादिली, इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर बताई एक गुमशुदा बच्ची को परिजनों से मिलाने की कहानी
X

Unnao News

Unnao News: उन्नाव की मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और इंस्टा क्वीन, नाज खान ने आज मानवता की मिसाल पेश की। दोपहर के समय से हरदोई पुल के पास उन्हें एक घबराई हुई किशोरी शाम को 7 बजे सड़क पर अकेली भटकती मिली। नाज ने तुरंत बच्ची से बात की और उसकी मदद करने का फैसला किया।

इंस्टा क्वीन से किशोरी ने बताया कि वह अपने परिवार से बिछड़ गई है, लेकिन वह यह स्पष्ट नहीं बता पा रही थी कि उसका घर कहां है। नाज खान ने उसे अपनी स्कूटी पर बिठाया और लड़की द्वारा बताए गए स्थानों पर उसे ले जाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी सही जगह नहीं निकली। काफी देर की मशक्कत के बाद, जब परिजन नहीं मिले, तो नाज बच्ची को लेकर सीधे सदर कोतवाली पहुंचीं।कोतवाली पहुंचने पर पता चला कि यह बच्ची दोपहर से लापता है और उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले से दर्ज है। पुलिस ने तुरंत उसके परिजनों को बुलाया और बच्ची को सकुशल उनके हवाले किया।

नाज खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए पूरी घटना का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि यह बच्ची इस शहर की नहीं थी, बल्कि किसी और गांव की रहने वाली है और यह शहर उसके लिए अनजान था।वीडियो में नाज ने सभी माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें और उन्हें अकेला न छोड़ें। 57 सेकंड के इस वीडियो में बच्ची और उसकी मां ने सभी को "हाय" कहकर अभिवादन किया।नाज खान की इस दरियादिली और सजगता ने एक परिवार को फिर से मिलाने का काम किया जोकि वाकई सराहनीय है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!