Unnao News: जमीन बंटवारे में भाई-भाई के बीच खूनी संघर्ष, छह घायल

Unnao News: उन्नाव में जमीन के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच जमकर हुआ विवाद, लाठी-डंडों से मारपीट में छह लोग घायल, चार की हालत गंभीर, वीडियो वायरल।

Shaban Malik
Published on: 26 Oct 2025 10:33 PM IST
Bloody fight between brothers in Zamin Batware, six injured
X

जमीन बंटवारे में भाई-भाई के बीच खूनी संघर्ष, छह घायल (Photo- Newstrack)

Unnao News: उन्नाव। उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव में भाई-भाई के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। मांखी थाना क्षेत्र के गांव रावतपुर सरौंहा में जमीन और घर के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच रविवार शाम खूनी संघर्ष हो गया। इस झगड़े में दोनों पक्षों के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्ष लाठी-डंडों और हंसियों से एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी रामबाबू और रामबालक के बीच लंबे समय से पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को फिर किसी बात पर कहासुनी हुई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे और देखते ही देखते पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया।

संघर्ष में प्रथम पक्ष के रामबाबू (50), राजन (25) और पप्पू (36) घायल हुए, जबकि दूसरे पक्ष के रामबालक (42), उनकी पत्नी पूनम (40) और पुत्र करण (20) को चोटें आईं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह झगड़ा शांत कराया और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर मियागंज पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियागंज भेजा, जहां से चार घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल उन्नाव रेफर कर दिया गया।

मांखी थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी। पुलिस गांव में एहतियातन गश्त बढ़ा दी है ताकि दोबारा विवाद न हो।

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच जमीन का बंटवारा वर्षों से लंबित है, जिससे आए दिन विवाद की स्थिति बन जाती है। इस बार झगड़ा इतना बढ़ गया कि भाईचारा ही खून से रंग गया।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!