TRENDING TAGS :
Unnao News: वक्फ़ संपत्तियों पर राजनीति तेज, भाजपा ने कांग्रेस के कानून को घेरा, भ्रष्टाचार के लगाए आरोप
Unnao News: मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र माननीय जितेंद्र सिंह ने कहा बड़े-बड़े मॉल होटल व्यवसाय की इमारते वक्फ़ की जमीनों पर फल फूल रही है लेकिन गरीब मुसलमान को कुछ नहीं मिला।
Unnao News: मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र माननीय जितेंद्र सिंह ने कहा बड़े-बड़े मॉल होटल व्यवसाय की इमारते वक्फ़ की जमीनों पर फल फूल रही है लेकिन गरीब मुसलमान को कुछ नहीं मिला। धार्मिक नेताओं एवं राजनेताओं के एक बड़े गुट ने वक्फ़ संपत्तियों को लूटकर आम मुसलमान को बुनियादी सुविधाओं से वंचित कर दिया है।उन्होंने आगे कहा कर्नाटक में 22000 एकड़ वक्फ़ भूमि 2 लाख करोड रुपए में बेची गई। वक्फ़ बोर्डों द्वारा आम गरीब मुसलमान की जमीन कब्जा की जा रही हैं लखनऊ में वक्फ़ बोर्ड ने पुनर्विकास के नाम पर सैकड़ो मुस्लिम परिवारों की दुकाने छीन ली बिना किसी मुआवजे बिना किसी अधिकार के।
जिलाध्यक्ष भाजपा ने कहा 2013 में कांग्रेस सरकार द्वारा लागू अधिनियम के तहत वक्फ़ बोर्ड वक्फ़ बाय यूजर के तहत मामूली जांच के उपरांत एकतरफा वक्फ़ संपत्ति घोषित कर सकते थे इससे मनमाने ढंग से कई संपत्तियों को वक्फ़ घोषित करने के कई प्रकरण सामने आए। मोदी सरकार ने वर्तमान वक्फ़ अधिनियम में वक्फ़ द्वारा मनमाने ढंग से अतिक्रमण करने तथा जवाबदेही एवं पारदर्शिता बढ़ाने के प्रावधान किए हैं।
विधायक पंकज गुप्ता ने कहा 31% मुसलमान आज भी गरीबी रेखा के नीचे जी रहा है जबकि लाखों करोड़ की वक्फ़ सम्पतियों द्वारा उनके विकास के लिए कुछ नही किया गया है। 80 परसेंट वक्फ़ संपत्तियां भ्रष्टाचार एवं अतिक्रमण की शिकार हो गई है।
वक्फ संपत्तियों का लाभ समाज के गरीब व कमजोर लोगों को मिलना चाहिए लेकिन मुस्लिम समाज के ही कुछ प्रभावशाली लोग स्वयं के हित में इसका अवैध उपयोग करने लगे। इससे वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया और बोर्ड गरीब मुसलमानों के हितों को पूरा नहीं कर पा रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र माननीय जितेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष अनुराग अवस्थी, कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल, सुशील तिवारी, संदीप पांडे, सभासद प्रतिनिधि नवीन सिंह शहनाज खान, अल्पसंख्यक मोर्चा नगर अध्यक्ष नुरुल हक, बरकत अली आदि उपस्थित रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge