UP Me Mausam Ka Haal: सावधान यूपी में आ रहा है तूफान, घर से निकलने से पहले जान लें मौसम का ये खतरनाक अलर्ट

UP Me Mausam Ka Haal: ताजा रिपोर्ट भी यही कह रही है कि आधे से अधिक उत्तर प्रदेश में आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। हालांकि कल कानपुर और लखनऊ के लोग तीखी चिलचिलाती धूप से परेशान रहे।

Ramkrishna Vajpei
Published on: 21 May 2025 7:58 AM IST (Updated on: 21 May 2025 8:58 AM IST)
UP Mausam News
X

UP Mausam News

UP Me Mausam Ka Haal: मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक पिछले कई दिनों से यूपी के तमाम जिलों में आंधी तूफान बारिश का माहौल बना हुआ है। ताजा रिपोर्ट भी यही कह रही है कि आधे से अधिक उत्तर प्रदेश में आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। हालांकि कल कानपुर और लखनऊ के लोग तीखी चिलचिलाती धूप से परेशान रहे। कहने का मतलब यहहै कि इन दिनों उत्तर प्रदेश में मिला जुला मौसम बना हुआ है कहीं धूप है तो कहीं बारिश है। पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए मौसम विभाग के ताजा अलर्ट में भी आंधी बारिश गरज के साथ बारिश होने और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। 26 मई तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। इस बार अनुमान लगाया जा रहा है मानसून जल्दी आ सकता है।

लेकिन ज्यादा खुश होने की संभावना इसलिए अभी बनती नहीं दिख रही है क्योंकि तमाम जिलों में लोग पड़ रही भीषण गर्मी से परेशान हैं। बारिश के इस दौर में भी गर्मी से राहत की अधिक संभावना नहीं दिख रही है। 21 मई को बांदा एक बार फिर से सबसे अधिक गर्म रहा है। यहां सर्वाधिक तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस रहा है। वहीं झांसी, उरई, हमीरपुर और प्रयागराज, आगरा, इटावा और कानपुर में भी भीषण गर्मी पड़ रही है।

मौसम विभाग ने लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज में ज्यादातर जगहों पर तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं और धूलभरी आंधी-तूफान चलने की चेतावनी दी गई है।

बुधवार को मौसम विभाग के मुताबिक सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, प्रयागराज, मीरजापुर, संत कबीर नगर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, संत रविदास नगर और बस्ती में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story