TRENDING TAGS :
आधुनिक ट्रांज़िट हब की ओर बढ़ता प्रदेश, यात्रियों को मिलेंगी हाई-टेक सुविधाएं, अर्थव्यवस्था को मिलेग
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में आधुनिक बसपोर्ट्स का शिलान्यास किया, जो यात्रियों के लिए सुविधाजनक और व्यापारिक केंद्र बनेंगे।
उत्तर प्रदेश के परिवहन बुनियादी ढांचे को नए आयाम देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने राज्य भर में प्रस्तावित आधुनिक बसपोर्ट्स का शिलान्यास किया। यह पहल केवल पारंपरिक बस अड्डों के आधुनिकीकरण की नहीं, बल्कि प्रदेश के प्रमुख शहरों में विश्वस्तरीय ट्रांज़िट हब तैयार करने की है।
नए बसपोर्ट्स को अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जिनमें ऑटोमेटेड टिकटिंग सिस्टम, डिजिटल शेड्यूल बोर्ड्स, एयर कंडिशन्ड वेटिंग लाउंज, एस्केलेटर, लिफ्ट, स्मार्ट सिक्योरिटी सिस्टम और मोबाइल चार्जिंग स्टेशनों जैसी हाई-टेक सुविधाएं शामिल होंगी। इसके अलावा, इन केंद्रों में रिटेल आउटलेट्स, फूड कोर्ट, बैंक्वेट हॉल, स्टूडियो अपार्टमेंट्स और ऑफिस स्पेस जैसे व्यावसायिक उपक्रम भी होंगे, जिससे ये बसपोर्ट्स सिर्फ यात्रा के लिए नहीं, बल्कि आर्थिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में भी विकसित होंगे।
ओमैक्स और बीटुगेदर जैसे अनुभवी पार्टनर्स की भागीदारी
इन सभी बसपोर्ट्स को रणनीतिक रूप से रेजिडेंशियल और कमर्शियल सेक्टर्स के पास स्थापित किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिले और स्थानीय व्यापार को भी गति दी जा सके। यह पूरा प्रोजेक्ट पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर आधारित है, जिसमें ओमैक्स और बीटुगेदर जैसे अनुभवी पार्टनर्स की भागीदारी है। इस मॉडल से न केवल उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर गैप को पाटा जाएगा, बल्कि रोजगार और स्थानीय विकास को भी नई दिशा मिलेगी।
छह बसपोर्ट्स में से चार का शुभारंभ
शिलान्यास कार्यक्रम के तहत बीटुगेदर द्वारा विकसित किए जाने वाले छह बसपोर्ट्स में से चार का शुभारंभ किया गया। इनमें लखनऊ (विभूति खंड, गोमती नगर), गाज़ियाबाद (ओल्ड बस अड्डा), प्रयागराज (सिविल लाइंस), और अयोध्या धाम शामिल हैं। इसके अलावा, बीटुगेदर लखनऊ (अमौसी) और गाज़ियाबाद (कौशांबी) में भी दो और बसपोर्ट्स का निर्माण करेगा। इस पूरे प्रोजेक्ट में लगभग ₹2,700 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है, जो सभी छह बसपोर्ट्स को भविष्य के लिए तैयार, एकीकृत यात्री एवं व्यापार केंद्र बनाएगा।
इनकी रही मौजूदगी
इस विशेष आयोजन का सफल संचालन यूपीएसआरटीसी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर (आईएएस) और अध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग अमित गुप्ता (आईएएस) ने भाग लिया। निजी भागीदारी के प्रतिनिधि के रूप में ओमैक्स ग्रुप और बीटुगेदर की ओर से प्रबंध निदेशक मोहित गोयल और प्रेसिडेंट एवं बिजनेस हेड सुनील कुमार सोलंकी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान मोहित गोयल ने कहा कि यूपीएसआरटीसी द्वारा बसपोर्ट्स के आधुनिकीकरण की यह पहल उत्तर प्रदेश की शहरी प्रगति और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बेहद अहम है। हमें गर्व है कि हम छह प्रमुख बसपोर्ट्स को अत्याधुनिक ट्रांज़िट हब में बदलने की इस ऐतिहासिक योजना का हिस्सा हैं। हमारा उद्देश्य न केवल यात्री सुविधाओं को सशक्त बनाना है, बल्कि नए आर्थिक अवसर और सामुदायिक विकास को भी बढ़ावा देना है।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि बीटुगेदर और ओमैक्स की यह साझेदारी उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई देने का काम करेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



