TRENDING TAGS :
UP में दशहरा के अलावा इस दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, सार्वजनिक अवकाश की हुई घोषणा
UP School Closed: यूपी में दशहरा के अलावा अक्टूबर माह में इस दिन भी छुट्टी रहेगी।
UP school holiday
UP School Closed: अक्टूबर का महिना छुट्टियों से भरा है। नवरात्रि, दशहरा से लेकर दिवाली और छट पूजा तक, अक्टूबर में स्कूल और कॉलेज में बंपर छुट्टियां रहेंगी। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और छुट्टी का ऐलान किया है। उन्होंने 7 अक्तूबर 2025 को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने श्रावस्ती में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तर पर इस दिन को विशेष महत्व देने के लिए राजकीय छुट्टी की घोषणा की।
योगी आदित्यनाथ के इस निर्णय के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल और कॉलेज 7 अक्तूबर 2025 बंद रहेंगे। अभिभावकों और छात्रों से अनुरोध किया गया है कि वे इस दिन की छुट्टी की पुष्टि के लिए अपने-अपने विद्यालय से संपर्क जरूर करें।
फिर से शुरू हुआ अवकाश
लंबे समय से भारतीय वाल्मीकि समाज महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की मांग कर रहे थे। इस मामले पर वाल्मीकि समाज के पदाधिकारियों द्वारा सरकार को ज्ञापन सौंपा गया था। वाल्मीकि समाज के अनुसार, पहले इस दिन सरकारी अवकाश होता था, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया था। अब 2025 से यह परंपरा पुनः शुरू हो रही है और वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश लागू होगा।
इस दिन रहेगी दशहरा की छुट्टियां (UP Dussehra Holiday 2025)
उत्तर प्रदेश में नवरात्रि और दशहरा की कुछ अलग ही रौनक रहती है। हर ओर माता के सुन्दर-सुन्दर पंडाल, मेलों में लोगों की भीड़ और रंग-बिरंगी झांकियां, हर साल लोग इनका खूब लुत्फ उठाते हैं। ऐसे में स्कूल की छुट्टियां होने से बच्चों को और भी आनंन्द आता है। इस बार यूपी के स्कूलों में 1 और 2 अक्टूबर को दशहरे की छुट्टी रहेगी। वहीं कहीं-कहीं पर दुर्गा अष्टमी पर भी स्कूल बंद रहेंगे।
विद्यालयों से करें संपर्क
नवरात्रि के अवसर पर कुछ जिलों में दुर्गा अष्टमी के दिन भी स्कूल बंद रहेंगे। इसलिए अभिभावकों और छात्रों से अपील है कि वे छुट्टियों की सही जानकारी के लिए अपने विद्यालय से संपर्क करना न भूलें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!