TRENDING TAGS :
School Holiday 2025: कल या परसों, कब होगी गणेश चतुर्थी की छुट्टी? जानें कहां-कहां बंद होंगे स्कूल-कॉलेज
School Holiday 2025: गणेश चतुर्थी का उत्सव शुरू होने वाला है। इस दिन छुट्टी को लेकर लोगों के बीच कुछ कंफ्यूजन है। जानें कब और किन राज्यों में होगी छुट्टी।
Ganesh Utsav 2025 School Holiday
School Holiday 2025: पूरे देश में गणेश उत्सव (Ganesh Utsav 2025) की धूमधाम से तैयारियां हो रही हैं। कहीं गणपित जी की मूर्तियां ली जा रहीं हैं तो कहीं भव्य पंडाल सज रहे हैं। अगस्त के आखिरी हफ्ते में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जायेगा। इस खास अवसर पर कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहते हैं और हमेशा की तरह इस बार भी पेरेंट्स और स्टूडेंट्स गणेश चतुर्थी की छुट्टी को लेकर कंफ्यूजन हैं। 26 अगस्त या 27 अगस्त, गणेश चतुर्थी की छुट्टी कब है? (Ganesh Utsav ki Chhutti kab h?) दरअसल, पंचांग और तिथियों की गणना के हिसाब से अलग-अलग जगहों पर त्योहार की तारीखें अलग बताई जा रही हैं, जिस वजह से लोगों के मन में स्कूल हॉलिडे को लेकर संशय है।
धार्मिक महत्व के साथ पूरे समाज को जोड़ने वाला उत्सव यानी गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा और तेलंगाना जैसे राज्यों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया जाता है।
गणेश चतुर्थी की छुट्टी 2025
इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त को मनाया जायेगा। उत्तर भारत और पूर्वी राज्यों में इस पर्व की ज्यादा धूम रहती है और इस दिन स्कूल-कॉलेजों में हॉलिडे करने का फैसला लोकल प्रशासन या स्कूल मैनेजमेंट पास होता है। कई स्कूलों ने 27 अगस्त को ही (Ganesh Utsav 2025 Holiday Date) छुट्टी की घोषणा की है।
इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल (Ganesh Utsav ki Chhutti kin rajyon me hoti h)
गणेश उत्सव का समय नजदीक आते ही कई राज्यों में के स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इस अवसर पर महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, तेलंगाना के सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। यहां कई स्कूलों में 10 दिनों की छुट्टी भी दी जाती है। वहीं, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश में भी स्कूल बंद रहेंगे। इसकी आधिकारिक पुष्टि की जा चुकी है।
अन्य राज्यों जैसे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि में स्कूल-कॉलेजों में अवकाश पर निर्णय स्थानीय प्रशासन या स्कूल प्रबंधन पर निर्भर करता है। जानकार के मुताबिक, यहां छुट्टी अनिवार्य नहीं होगी। वहीं, नोएडा के कई स्कूलों ने अभिभावकों को छुट्टी का मेसेज भेज दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!