TRENDING TAGS :
69वीं विद्यालयी खेल प्रतियोगिताएं: यूपी 7 राष्ट्रीय विद्यालयी खेल-प्रतियोगिताओं की करेगा मेजबानी
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के नेतृत्व में आगामी 11 नवम्बर से 24 दिसम्बर, 2025 तक 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
Lucknow News: Photo-Social Media
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के नेतृत्व में आगामी 11 नवम्बर से 24 दिसम्बर 2025 तक 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान देशभर के विभिन्न राज्यों से कोच और बालक-बालिकाएं प्रतिभाग करेंगे। इसमें खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश को इस वर्ष 2025-26 में 07 राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं की मेज़बानी सौंपी गई है। इससे पहले 2024 में एसजीएफआई ने उत्तर प्रदेश को ‘बेस्ट आर्गेनाइजिंग यूनिट’ का खिताब भी दिया था।
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
इस वर्ष विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं राज्य के प्रमुख स्थानों पर आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताएं अंडर 14, 17 और 19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के बीच आयोजित होंगी। यहां कुछ प्रमुख प्रतियोगिताओं का विवरण दिया गया है
वॉलीबाल (11 नवम्बर - 15 नवम्बर, 2025): राजकीय इंटर कालेज, बरेली
कुश्ती (ग्रीकोरोमन) (17 नवम्बर - 21 नवम्बर, 2025): बीर बहादुर स्पोर्ट कालेज, गोरखपुर
तीरंदाजी (19 नवम्बर-21 नवम्बर, 2025): डा0 भीमराव अम्बेडकर क्रीडा संकुल, वाराणसी
कुश्ती (फ्री स्टाइल) (08 दिसम्बर-12 दिसम्बर, 2025): बीर लॉरिक स्टेडियम, बलिया
एथलेटिक्स (13 दिसम्बर-17 दिसम्बर, 2025): गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ
कुराश (जैकेट कुश्ती) (16 दिसम्बर-21 दिसम्बर, 2025): डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर
खो-खो (20 दिसम्बर-24 दिसम्बर, 2025): डा0 भीमराव अम्बेडकर राज्य केन्द्र संस्थान, अयोध्या
प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए की जा रही तैयारियां
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने आज इस संबंध में एक वर्चुअल बैठक आयोजित की। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक और संयुक्त निदेशक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि प्रतियोगिताओं का आयोजन सफलतापूर्वक और समुचित तरीके से किया जा सके। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, अर्जुन अवार्डी, ओलंपियन्स और वरिष्ठ अधिकारियों को समय से आमंत्रित करने की भी बात की।
साथ ही खिलाड़ियों के ठहरने, परिवहन, भोजन, सुरक्षा व्यवस्था और लाइजनर ऑफिसर की नियुक्ति के लिए निर्देश दिए गए, ताकि प्रतियोगिताओं का संचालन व्यवस्थित और गरिमापूर्ण तरीके से किया जा सके।
उत्तर प्रदेश में खेलों के प्रति प्रतिबद्धता
उत्तर प्रदेश की सरकार ने खेलों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सिद्ध करते हुए इस महत्वपूर्ण आयोजन की मेज़बानी का दायित्व लिया है। उम्मीद की जा रही है कि इन खेलों से न केवल राज्य के खिलाड़ी और कोच उभरकर सामने आएंगे, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश की खेल-संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



